राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां नजफगढ़ के नगली इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़का और लड़की का शव लड़की के घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और इसी को लेकर पहले भी उनके परिवारों के बीच विवाद हो चुका है, जो कि कोर्ट-कचहरी तक पहुंचा था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया, लेकिन दोनों के बीच प्रेम संबंध जारी रहा।
परिजनों का आरोप
मृतक लड़के के परिजनों का आरोप है कि समझौते के समय लड़की के चाचा ने लड़के को जान से मारने की धमकी दी थी। उनका दावा है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को साजिश के तहत बुलाकर दोनों की हत्या कर दी। वहीं लड़की पक्ष के लोग इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। नजफगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
दिल्ली में खुलेआम फायरिंग
बता दें कि इसी तरह एक दूसरे मामले में दिल्ली में एक शादी समारोह के दौरान खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग की घटना 2-3 दिन पहले हुई थी। आरोपी का नाम पवन खत्री उर्फ 'चाची' (32) है, जो नरेला का रहने वाला है। बता दें कि आरोपी 2024 में जेल से छूटकर आया था और इलाके में अपना फिर से दबदबा बनाने के लिए शादी समारोह में हवा में फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस के अनुसार, पवन खत्री पर पहले से ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2024 में जेल से छूटकर आया था और इलाके में अपना दबदबा फिर से कायम करने की फिराक में था। इसी मकसद से उसने शादी समारोह में हवा में फायरिंग की थी।