Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कनॉट प्लेस में टॉयलेट फ्लश को लेकर हंगामा, मशहूर क्लब में बाउंसरों ने भाई-बहन को पीटा

कनॉट प्लेस में टॉयलेट फ्लश को लेकर हंगामा, मशहूर क्लब में बाउंसरों ने भाई-बहन को पीटा

कनॉट प्लेस के मशहूर क्लब में टॉयलेट फ्लश को लेकर बहस के बाद बाउंसरों ने युवक और उसकी बहन के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Reported By : Abhay Parashar, Kumar Sonu Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jul 08, 2025 10:21 am IST, Updated : Jul 08, 2025 10:24 am IST
Connaught Place club fight, Privee club bouncer assault- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली: कनॉट प्लेस के अशोका रोड पर स्थित शांग्री-ला होटल के प्रिवी क्लब में 1 जुलाई 2025 को एक शख्स और उसकी बहन के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 साल के विजय मल्होत्रा और उनकी बुआ की बेटी शशि जग्गी के साथ क्लब के बाउंसर्स ने कथित तौर पर मारपीट की। इस घटना की शिकायत के बाद कनॉट प्लेस पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक दूसरी घटना में दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में एक नाबालिग के घायल होने की खबर है।

1 जुलाई की रात की है घटना

पुलिस के मुताबिक, विजय मल्होत्रा तिलक नगर के कृष्णा पार्क में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 1 जुलाई की रात करीब 12:30 बजे वह अपनी बुआ की बेटी शशि के साथ प्रिवी क्लब में पार्टी करने गए थे। सुबह करीब 4 बजे विजय टॉयलेट गए, जहां फ्लश खराब होने की वजह से पानी बाहर गिर रहा था। वहां मौजूद सफाई कर्मचारी ने विजय पर फ्लश खराब करने का इल्ज़ाम लगाया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इसी दौरान क्लब के 2 बाउंसर वहां पहुंचे और विजय के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब विजय ने बाउंसरों का विरोध किया, तो उन्होंने उनकी पिटाई शुरू कर दी।

मारपीट के बाद फरार हो गए बाउंसर

शशि ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन बाउंसरों ने उनके साथ भी बदतमीजी और मारपीट की। इसके बाद दोनों को घसीटकर क्लब से बाहर निकाल दिया और एक कमरे में बंद कर दिया। विजय ने फौरन 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस की PCR टीम मौके पर पहुंची और घायल विजय और शशि को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। विजय ने अपनी शिकायत में कहा कि वह मारपीट करने वाले बाउंसर्स को पहचान सकते हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। उसने कहा कि क्लब के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है और घटना के बाद फरार हो गए बाउंसरों की तलाश की जा रही है।

आदर्श नगर में गोलीबारी में नाबालिग घायल

वहीं, एक दूसरी घटना में आदर्श नगर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की खबर सामने आई है। सिविल लाइंस में स्थित ट्रॉमा सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक, 17 साल के नाबालिग को 2 गोलियां लगने के बाद भर्ती किया गया है। लड़के की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ आजादपुर में फुट ओवर ब्रिज के पास खड़ी थीं कि तभी 3 लोग हथियारों के साथ वहां आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में उनके बेटे को गोलियां लगीं। आजादपुर पुलिस पिकेट की मदद से उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। क्राइम और FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement