Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़ लिए BJP विधायक के पैर, तस्वीर हो गई वायरल, केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़ लिए BJP विधायक के पैर, तस्वीर हो गई वायरल, केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक बीजेपी विधायक का पैर पकड़े हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 05, 2024 16:32 IST, Updated : Oct 05, 2024 19:33 IST
Saurabh Bhardwaj- India TV Hindi
Image Source : AAP/X सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी विधायक का पैर पकड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज एक बीजेपी विधायक का पैर पकड़ते हुए दिख रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने खुद अपने एक्स हैंडल पर ये तस्वीर पोस्ट की है और इसके बारे में बताया है। सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी विधायक के पैर पकड़ने के पीछे की कहानी भी बताई है और उनके इस कदम पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया है। सौरभ द्वारा बीजेपी विधायक के पैर पकड़ने की केजरीवाल ने तारीफ की है। 

AAP ने क्या कहा?

AAP ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, 'ऐतिहासिक। बस मार्शलों की बहाली के लिए आज बीजेपी विधायकों के सामने कैबिनेट नोट पास करने के बाद उस नोट को लेकर LG के पास CM आतिशी, AAP के मंत्री और विधायक गए। भाजपा विधायकों ने भागने का पूरा प्रयास किया लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप नेताओं ने उन्हें भागने नहीं दिया। CM आतिशी खुद BJP विधायक की गाड़ी में बैठकर LG हाउस गईं, जिससे बीजेपी विधायकों को भागने का कोई भी मौका ना मिले।'

'बस मार्शलों की बहाली के लिए AAP किसी भी हद तक जाएगी'

AAP ने कहा, 'बस मार्शलों की बहाली के लिए आम आदमी पार्टी किसी भी हद तक जाएगी। बस मार्शलों की बहाली के लिए जब भाजपा के विधायक LG हाउस जानें से बचकर भाग रहे थे तो मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनके पैर पकड़ लिए। कठिन संघर्ष के बाद आखिर भाजपा के विधायकों को LG हाउस ले जाया जा सका।'

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'दिल्ली में भर्तियों का काम BJP के LG के पास है, लेकिन BJP विधायकों ने बस मार्शलों की अपने ही LG द्वारा बहाली कराने के लिए कैबनेट नोट पास कराने की बात कही। हमने उसी समय कैबिनेट की बैठक बुलाई और बस मार्शलों की बहाली का प्रस्ताव पास कर दिया। इसके बाद भी BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता अपने ही LG साहब से मिलने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने वहां से कई बार भागने की कोशिश की। हम उनके पैरों में लेट गये।'

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'अब LG हाउस के अंदर केवल CM आतिशी और BJP के विधायकों को जाने दिया गया है। यह गलत है, हमें आतिशी की सुरक्षा को लेकर चिंता है।' 

केजरीवाल का भी सामने आया बयान

सौरभ भारद्वाज के पैर पकड़ने वाले मामले पर अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर, जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं। मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement