Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों में मिला धमकी भरा मैसेज, बम होने की सूचना पर अलर्ट

दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों में मिला धमकी भरा मैसेज, बम होने की सूचना पर अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की खबर मिली है। दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को ताजा धमकी भरा मैसेज मिला है।

Reported By : Kumar Sonu Written By : Mangal Yadav Published : Feb 07, 2025 8:25 IST, Updated : Feb 07, 2025 9:50 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को एक बार फिर बम की धमकी वाले मैसेज मिले हैं। जानकारी के अनुसार, नोएडा के शिव नादर स्कूल और दिल्ली के पांडव नगर में स्थित अल्कोहन इंटरनेशनल स्कूल में मेल के जरिए स्कूल में बम होने की सूचना मिली। बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वायड स्कूल परिसर की जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। बम होने की सूचना के बाद स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने छात्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौकसी बढ़ा दी है। 

स्कूलों की तरफ से अभिभावको को भेजे गए मैसेज

वहीं, स्कूलों की तरफ से बच्चों को परिजनों को मैसेज भेजे गए हैं। जिनमें कहा गया है कि आज सुबह प्राप्त हुए धमकी भरे ईमेल के कारण हम अपने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में आप धैर्य बनाए रखें और सहयोग दें। आगे के निर्देशों और मंजूरी के लिए सक्षम अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। 

बुधवार को नोएडा के स्कूलों को मिली थी धमकी

इससे पहले बुधवार सुबह लगभग 6.45 बजे नोएडा के चार निजी स्कूलों - स्टेप बाय स्टेप, द हेरिटेज, ज्ञानश्री और मयूर स्कूल  को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। बम का पता लगाने वाली टीमों और कुत्ते के दस्तों द्वारा स्कूलों के परिसरों की गहन तलाशी के बाद बम की सूचना को अफवाह घोषित कर दिया गया।

बुधवार की सुबह नोएडा के चार निजी स्कूलों को कथित तौर पर बम की धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को 14 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया। उसने पुलिस को बताया कि वह स्कूल छोड़ना चाहता था। उसे यह विचार दिल्ली में हाल की बम धमकी की घटनाओं से मिला।

दिल्ली के स्कूलों को भी मिली थी धमकी

वहीं, 8 जनवरी, 2025 को दिल्ली के सात निजी स्कूलों को लगातार सातवीं बार बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसे बाद में पुलिस ने अफवाह करार दिया। सभी मामले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को स्थानांतरित कर दिए गए और दो दिन बाद 10 जनवरी को, 12वीं कक्षा के एक छात्र 17 वर्षीय लड़के को बम धमकी वाले ईमेल भेजने में कथित संलिप्तता के लिए हिरासत में लिया गया। 

रिपोर्ट- अनामिका गौड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement