दिल्ली के बुद्धपुर अलीपुर इलाके में भीषण हादसा देखने को मिला है। यहां स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने सोमवार को दी। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "हमें (रविवार) शाम 6.15 बजे कॉल के माध्यम से आग लगने की सूचना दी गई। दमकल की कुल 34 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है। आग तेल के एक गोदाम में लगी है। एक बड़ा क्षेत्र आग की चपेट में है।"
(इनपुट-भाषा)