Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Doctors Strike: दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, जानें क्या है वजह?

Doctors Strike: दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, जानें क्या है वजह?

डॉक्टरों का कहना है कि वे आज से कोई काम नहीं करेंगे। दरअसल, बीते दिन एक मरीज के रिश्तेदार की ओर से एक महिला डॉक्टर सहित रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 19, 2022 12:15 IST
Doctor's Strike- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Doctor's Strike

Highlights

  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल
  • रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद हड़ताल का फैसला
  • नियमित कामों के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाओं पर भी रोक

Doctors Strike: दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आज गुरुवार को हड़ताल की घोषणा की है। यह फैसला ऑन-ड्यूटी रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ धमकी और शारीरिक हमले के बाद लिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि वे आज से कोई काम नहीं करेंगे। दरअसल, बीते दिन यानी 18 मई को एक मरीज के रिश्तेदार की ओर से एक महिला डॉक्टर सहित रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है।

  
डॉक्टरों के संगठन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, "जीवन रक्षकों के साथ इस तरह के क्रूर और अमानवीय व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए हम सभी रेजिडेंट डॉक्टर सभी सेवाएं रोक रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर नियमित कामों के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाओं के लिए काम नहीं करेंगे। 

वहीं, डॉक्टरों ने अपनी पांच मांगें रखी हैं। इसमें मांग की गई है कि सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए और ये केस दिल्ली मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस एक्ट, 2008 के तहत दर्ज हो। इसके अलावा इस तरह के हाई रिस्क वाली जगहों पर बाउंसर तैनात किए जाएं, क्विक रिस्पांस टीम बनाई जाए और अस्पतालों में एक मरीज-एक रिश्तेदार प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाए।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (FORDA) ने भी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के तहत कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर इस हमले की निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement