Friday, October 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. टक्कर के बाद भागने के चक्कर में अधेड़ को कई मीटर तक घसीटकर ले गया कार ड्राइवर-मौत, CCTV से पकड़ाया आरोपी

टक्कर के बाद भागने के चक्कर में अधेड़ को कई मीटर तक घसीटकर ले गया कार ड्राइवर-मौत, CCTV से पकड़ाया आरोपी

टक्कर के बाद कार चालक ने रुकने और घायल की मदद करने की बजाय भागने की कोशिश की। इसी वजह से वह 10 मीटर तक उसे घसीटता ले गया और अधेड़ की मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Updated on: September 07, 2024 16:07 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

कनॉट प्लेस में कार से कथित तौर पर टक्कर मारे जाने और करीब 10 मीटर तक घसीटे जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बुधवार को घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया था, जिसे अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कार की चपेट में आने के बाद लेखराज (45) को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

लेखराज फुटपाथ पर जीवन-यापन करते थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की मदद से 28 वर्षीय चालक शिवम दुबे का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मूल निवासी दुबे ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में रहने वाले अपने एक दोस्त से कार ली थी और वह किसी से मिलने के लिए कनॉट प्लेस गया था। 

हादसे के बाद दोस्त को लौटाई कार

दोस्त की कार लेकर घूम रहा शिवम दुबे दोपहर में वापस लौट रहा था। करीब 3.25 बजे दुबे ने कार से लेखराज को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जो कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में बाराखंभा की तरफ रोड के पास सड़क पार कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि लेखराज कार के पहियों के नीचे फंस गए, लेकिन दुबे कथित तौर पर गाड़ी चलाता रहा। करीब 10 मीटर तक घसीटे जाने के बाद लेखराज को सड़क पर छोड़कर दुबे मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि लेखराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कनॉट प्लेस इलाके से भागने के बाद दुबे ने कार वापस अपने दोस्त को सौंप दी। 

सीसीटीवी से हुई अरोपी की पहचान

सीसीटीवी की जांच की गई और कार के मालिक की पहचान की गई। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है। (इनपुट-पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement