Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनावों में AAP को मिली करारी हार, पर पार्टी के इस युवा नेता ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

दिल्ली चुनावों में AAP को मिली करारी हार, पर पार्टी के इस युवा नेता ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की भले ही करारी हार हुई हो पर इसके एक युवा नेता ने इन चुनावों में वोटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

Written By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 08, 2025 18:28 IST, Updated : Feb 08, 2025 18:28 IST
Delhi Assembly Elections 2025, Delhi Assembly Elections 2025
Image Source : FILE आम आदमी पार्टी के नेता आले मोहम्मद इकबाल।

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल के बात यहां सत्ता में वापसी की है। इन चुनावों में बीजेपी का मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से था जो पिछले 10 सालों से लगातार सत्ता में थी। हालांकि शनिवार को आए नतीजे AAP के लिए बड़ा झटका लेकर आए और जनता ने उसे विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया। चुनावों में AAP की करारी हार भले हुई हो, लेकिन पार्टी के ही 34 साल के एक युवा प्रत्याशी ने कमाल कर दिखाया है। जी हां, मटिया महल से AAP प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में वोटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

आले मोहम्मद इकबाल को कितने वोट मिले?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की भले ही करारी हार हुई हो, आले मोहम्मद इकबाल ने अपने आसपास किसी प्रतिद्वंद्वी को फटकने भी नहीं दिया। मटिया महल की विधानसभा सीट पर कुल 84475 वोट पड़े थे, जिसमें से आले मोहम्मद इकबाल ने अकेले 58120 वोटों पर अपना कब्जा जमा लिया। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीप्ति इंदोरा कुल मिलाकर 15396 वोट ही जुटा पाईं। कांग्रेस के प्रत्याशी असिम अहमद खान का तो और बुरा हाल रहा और उन्हें सिर्फ 10295 वोट ही मिल पाए। इस तरह आले मोहम्मद इकबाल ने दीप्ति इंदोरा को 42,724 वोटो के बड़े अंतर से हराया है, और यह मौजूदा चुनाव में जीत-हार का सबसे बड़ा अंतर है।

इकबाल परिवार का गढ़ है मटिया महल की सीट

बता दें कि दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट पर 1993 से लगातार आले मोहम्मद इकबाल के पिता शोएब इकबाल जीत दर्ज करते आ रहे थे। बीच में सिर्फ 2015 का विधानसभा चुनाव ऐसा रहा जिसमें असिम अहमद खान ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर शोएब इकबाल को हरा दिया था। 2020 में शोएब को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया और उन्होंने 50 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। आले मोहम्मद इकबाल के पिता शोएब इससे पहले मटिया महल से 1993, 1998, 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में अलग-अलग पार्टियों के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि यह सीट इकबाल परिवार का गढ़ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement