Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव में इन चर्चित चेहरों को मिली हार, अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया तक हारे

दिल्ली चुनाव में इन चर्चित चेहरों को मिली हार, अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया तक हारे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है। इस चुनाव में कई चर्चित चेहरे ऐसे हैं जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक का नाम शामिल है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 08, 2025 05:52 pm IST, Updated : Feb 08, 2025 05:52 pm IST
Delhi assembly elections 2025 famous faces lost from Arvind Kejriwal to Manish Sisodia- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली चुनाव में इन चर्चित चेहरों को मिली हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आ चुके हैं। 48 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंतत: भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई ऐसे चर्चित चेहरे थें या यूं कहें कि कई हॉट सीटें ऐसी थीं जिनपर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। इन सीटों पर होने वाले चुनाव में कई चर्चित चेहरों का हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि दिल्ली में किन चर्चित चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है।

हार गए ये चर्चित चेहरे

सबसे पहले बात करते हैं नई दिल्ली विधानसभा सीट की। इस सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को और कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा को हार का सामना करना पड़ा है। 

'आप' के ज्यादातर बड़े नेताओं को मिली हार

इसके अलावा बादली सीट स कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव, ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज, शकूर बस्ती से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन, मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती और पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को हार का सामना करना पड़ा है। साफ और स्पष्ट शब्दों में कहें तो आम आदमी पार्टी के ज्यादातर बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। केवल आतिशी और गोपाल राय को जीत मिली है। बाकी चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement