नई दिल्ली: 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में अंतरिम जमानत की अर्जी दायर की है। शरजील इमाम ने अपनी याचिका में 14 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहाई की मांग की है। शरजील इमाम की इस अर्जी पर कल यानी 14 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है।
बहादुरगंज से निर्दलीय उम्मीदवार
अदालत में दायर अर्जी में कहा गया है कि शरजील इमाम बिहार के किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं। याचिका में स्पष्ट किया गया है कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं।
कल हो सकती है सुनवाई
न्यायिक सूत्रों के अनुसार, शरजील इमाम की इस अंतरिम ज़मानत याचिका पर मंगलवार को कड़कड़डूमा अदालत में सुनवाई हो सकती है। अदालत के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह मामला 2020 दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश से जुड़ा हुआ है।
मामले में कुल 16 लोग आरोपी
शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2020 में FIR दर्ज की थी। इसमें आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कुल 16 लोग आरोपी हैं, जिनमें ताहिर हुसैन, उमर खालिद, खालिद सैफी, ईशरत जहां, मीरान हैदर, शिफा-उर-रहमान, असिफ इकबाल तन्हा, शादाब अहमद, तस्लीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, अतहर खान, सफूरा ज़रगर, देवांगना कलिता, फैजान खान और नताशा नारवाल शामिल हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
इजरायली बंधकों की रिहाई पर आया PM मोदी का पहला बयान, ट्रंप की भी तारीफ, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री
नोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजा