Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजा

नोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में साल 2015 में हुए अंकित चौहान मर्डर केस में दो दोषियों को CBI कोर्ट की ओर से उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पीड़ित परिवार को 10 साल बाद न्याय मिला है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 13, 2025 07:39 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 08:36 pm IST
Noida murder case life imprisonment sentence- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-76 में साल 2015 में हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान मर्डर केस में सीबीआई कोर्ट, नई दिल्ली ने बड़ा फैसला सुनाया है। सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को अंकित चौहान की हत्या के दोषियों शशांक जादौन और मनोज कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने शशांक जादौन पर 70 हजार रुपये और मनोज कुमार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।

क्या है ये पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला 13 अप्रैल 2015 का है, जब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में काम करने वाले अंकित चौहान की फॉर्च्यूनर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त हत्यारे अज्ञात थे। बाद में पीड़ित परिवार की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी, जिसके बाद 14 जून 2016 को सीबीआई ने केस दर्ज किया। जांच के दौरान एजेंसी ने अपराध की पूरी साजिश का खुलासा करते हुए 1 जून 2017 को शशांक जादौन और 2 जून 2017 को मनोज कुमार को गिरफ्तार किया।

2017 में चार्जशीट दाखिल हुई थी

सीबीआई ने इस केस में 29 अगस्त 2017 को दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट की कोशिश, साजिश और सबूत मिटाने के आरोपों में चार्जशीट दाखिल की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 2 अगस्त 2019 को इस केस का ट्रायल गाजियाबाद से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था।

10 साल बाद मिला न्याय

कई सालों तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने 20 सितंबर 2025 को दोनों आरोपियों शशांक जादौन और मनोज कुमार को दोषी करार दिया था। और अब 13 अक्टूबर 2025 को दोनों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है। करीब 10 साल पुराने इस केस में फैसला आने से मृतक के परिवार ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें- नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े मामले में नहीं मिली राहत

क्या है IRCTC घोटाला? जिससे लालू परिवार की बढ़ गईं मुश्किलें, जानिए कैसे हुआ पूरा भ्रष्टाचार?

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement