Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या है IRCTC घोटाला? जिससे लालू परिवार की बढ़ गईं मुश्किलें, जानिए कैसे हुआ पूरा भ्रष्टाचार?

क्या है IRCTC घोटाला? जिससे लालू परिवार की बढ़ गईं मुश्किलें, जानिए कैसे हुआ पूरा भ्रष्टाचार?

IRCTC घोटाले के तहत सीबीआई ने लालू परिवार सहित कई अन्य लोगों पर भ्रष्टाचार, साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे। कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 13, 2025 11:10 am IST, Updated : Oct 13, 2025 01:01 pm IST
IRCTC घोटाला- India TV Hindi
Image Source : PTI AND INDIA TV GFX IRCTC घोटाला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। IRCTC घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। चुनाव से पहले ये IRCTC घोटाला, बिहार चुनाव का मुद्दा बन जाएगा।

लालू के रेल मंत्री रहते हुआ ये घोटाला

ये मामला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुए IRCTC होटल घोटाला मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें सीबीआई ने लालू परिवार सहित कई अन्य लोगों पर भ्रष्टाचार, साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

जमीन के बदले दिए गए ठेके

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि IRCTC के अंदर ठेके जमीन के बदले दिए गए थे। सीबीआई ने दावा किया था कि सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। 1 मार्च को सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता और अन्य के खिलाफ आरोपों पर अपनी बहस पूरी कर ली थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सभी के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

ऐसे शुरू हुई निजी कंपनियों को ठेका देने की प्रक्रिया

IRCTC घोटाले का ये मामला 2004 से 2009 के बीच उस वक्त का है, जब लालू प्रसाद यादव देश के रेल मंत्री थे। इस दौरान भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने पुरी और रांची के BNR होटल के संचालन और रखरखाव के लिए निजी कंपनियों को ठेका देने की प्रक्रिया शुरू की। 

कीमत से कम दाम पर दी गई जमीन

सीबीआई के मुताबिक इस टेंडर प्रक्रिया में कथित रूप से हेराफेरी की गई, जिससे सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को ठेका मिल सके। बदले में उस कंपनी ने लालू परिवार से जुड़ी एक बेनामी कंपनी को कीमत से कहीं कम दाम पर जमीन दी गई।

लालू समेत इन 14 लोगों ने खेला IRCTC घोटाले का खेल

सीबीआई ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया है। उन पर पूरी साजिश रचने का आरोप है। दूसरी आरोपी राबड़ी देवी हैं, जिन पर लैंड डील में शामिल होने का आरोप है। तीसरे आरोपी तेजस्वी यादव हैं, जिन पर परिवारिक फायदा लेने का आरोप है। चौथे आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता हैं, जो लालू के करीबी माने जाते हैं। उनकी पत्नी सरला गुप्ती ही सुजाता होटल्स की मालकिन हैं। इनके अलावा IRCTC के चार अफसर और सुजाता होटल्स के डायरेक्टर भी इसमें आरोपी हैं। कोर्ट ने आज लालू यादव समेत इन सभी 14 लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: 

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका; लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

'लाखों लोगों का मन दुखी, कई घरों में खाना नहीं बना होगा', NDA सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा की भावुक अपील

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement