Thursday, May 02, 2024
Advertisement

ICAR AIEEA परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए की तरफ से आईसीएआर एआईईईए परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: April 13, 2024 16:03 IST
सांकेतिक फोट- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोट

ICAR AIEEA Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आईसीएआर एआईईईए परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। उम्मीदवार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) [एआईईईए (पीजी) और एआईसीई जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी)] प्रवेश परीक्षा -2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आईसीएआर एआईईईए की आधिकारिक वेबसाइट icarpg.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

ICAR AIEEA Exam 2024: क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख 

जानकारी दे दें कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें। क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से शुल्क को सफलतापूर्वक स्थानांतरित करने की अंतिम तिथि 11 मई 2024 है। 

ICAR AIEEA Exam 2024: कब खुलेगी करेक्शन विंडो

इस भर्ती के लिए किए आवेदन में करेक्शन करने के लिए सुधार विंडो 13 मई को खुलेगी और 15 मई, 2024 को बंद हो जाएगी। शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 29 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। 

ICAR AIEEA Exam 2024: कैसे करें आवेदन 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआर एआईईईए की आधिकारिक वेबसाइट icarpg.ntaonline.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आईसीएआर एआईईईए परीक्षा 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Direct Link- icarpg.ntaonline.in/

कितना है आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य/अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। जबकि, ओबीसी-एनसीएल/ यूपीएस/ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1100 रुपये का भुगतान करना होगा और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 625 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से केनरा/एचडीएफसी बैंक पेमेंट गेटवे का उपयोग करके शुल्क का भुगतान करें और भुगतान किए गए शुल्क का प्रमाण अपने पास रखें। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार एनटीए परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जलियांवाला बाग हत्याकांड: 13 अप्रैल 1919 का वो काला दिन, जो हर भारतीय को सदियों का गहरा जख्म दे गया

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement