Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. BITSAT 2024 के लिए फिर बदली परीक्षा की तारीखें, जानें अब कब होगा एग्जाम

BITSAT 2024 के लिए फिर बदली परीक्षा की तारीखें, जानें अब कब होगा एग्जाम

BITSAT 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी की तरफ से एक बार फिर BITSAT 2024 की एग्जाम डेट्स को रिवाइज्ड किया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 13, 2024 16:42 IST, Updated : Apr 13, 2024 16:42 IST
BITSAT 2024 की बदली एग्जाम डेट- India TV Hindi
Image Source : FILE BITSAT 2024 की बदली एग्जाम डेट

BITSAT 2024: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी ने एक बार फिर बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) 2024 परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। BITSAT 2024 सेशन 1 परीक्षा अब 20 से 24 मई तक आयोजित की जाएगी, हालांकि, BITS HD 19 मई को आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले, BITSAT 2024 परीक्षा 19 से 24 मई, 2024 तक आयोजित होने वाली थी।

BITSAT 2024 पंजीकरण की समय सीमा भी  बढ़ाई

संस्थान ने सेशन 1 के लिए BITSAT 2024 पंजीकरण की समय सीमा भी बढ़ा दी है। जिसके मुताबिक उम्मीदवार अब 16 अप्रैल तक अपना BITSAT 2024 आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाकर BISAT 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं। BITSAT 2024 सत्र 1 आवेदन सुधार सुविधा 18 से 20 अप्रैल तक उपलब्ध होगी।

BITSAT 2024 परीक्षा पैटर्न

BITSAT 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा। BITSAT 2024 की अवधि 3 घंटे है। BITSAT 2024 बीटेक पेपर में कुल 130 प्रश्न होंगे जो 4 भागों में विभाजित होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 3 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में प्रश्नों के वितरण पर नज़र डाल सकते हैं।

BITSAT 2024 के लिए एलिजिबलिटी 

BITSAT 2024 में पात्रता के लिए, उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित सहित अनिवार्य विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड से 2022 या 2023 में अपनी कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी। इन विषयों में न्यूनतम कुल 75% अंक, प्रत्येक विषय में व्यक्तिगत रूप से कम से कम 60% अंक आवश्यक हैं। इसके अतिरिक्त, अंग्रेजी में दक्षता अनिवार्य है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वर्तमान में किसी भी BITS परिसर में पढ़ रहे छात्र BITSAT 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- जलियांवाला बाग हत्याकांड: 13 अप्रैल 1919 का वो काला दिन, जो हर भारतीय को सदियों का गहरा जख्म दे गया

'2005 से पहले 15 साल तक पति-पत्नी के शासन ने क्या काम किया...' गया में लालू फैमिली पर बरसे नीतीश कुमार
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement