Thursday, April 25, 2024
Advertisement

CUET UG 2023: कल जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड, यहां जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

CUET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से सीयूईटी यूजी 2023 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड को जारी कर दिया जाएगा।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: May 17, 2023 18:57 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CUET UG Admit Card 2023: सीयीईटी यूजी 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से सीयूईटी यूजी 2023 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड को जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NTA की तरफ से एडमिट कार्ड को कल यानी 17 मई 2023 को जारी कर दिया जाएगा। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एडमिट कार्ड को एग्जामिनेशन डेट से तीन दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि  CUET UG परीक्षा को 21 मई से लेकर 31 मई 2023 तक देशभर में और देश के बाहर 24 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसलिए ऐसी उम्मीद है कि एडमिट कार्ड को कल जारी किया जा सकता है। कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।  

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले CUET UG की आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सीयूईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर जरूरी डिटेल्स को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आखिरी में एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। 

ये भी पढ़ें- ऐसे रेलवे स्टेशन, जिनके रिश्तों पर हैं नाम

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement