Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CUET PG के Answer Key आज होंगे जारी, जानें कैसे करना होगा सवालों को चैलेंज

CUET PG के Answer Key आज होंगे जारी, जानें कैसे करना होगा सवालों को चैलेंज

NTA आज CUET PG के Answer Key जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार अपने किसी सवाल को चैलेंज करना चाहते हों वे नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 04, 2024 11:10 IST, Updated : Apr 04, 2024 11:10 IST
CUET PG Answer Key- India TV Hindi
Image Source : FILE CUET PG Answer Key

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज सभी विषयों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगी। जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से आंसर-की की जांच कर सकेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, CUET PG आंसर-की चैलेंज 4 अप्रैल से उपलब्ध कराई जाएंगी। NTA से यह भी उम्मीद की जाती है कि वह उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के पेपर और रिपांस शीट अपलोड करेगा।

4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

पीजी एडमिशन के लिए नेशनल लेवल की एंट्रेंस परीक्षा के लिए कुल 4,62,603 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। टेस्टिंग एजेंसी ने 11 से 28 मार्च तक 262 परीक्षा शहरों में 7,68,414 टेस्ट किए।

आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड डालना होगा। साथ ही उम्मीदवार को 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके आंसर-की को चुनौती देने की अनुमति दी जाएगी। सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2024 विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार अंतिम आंसर-की के आधार पर जारी किया जाएगा।

CUET PG 2024 answer key: ऐसे कर सकेंगे चैलेंज

सीयूईटी पीजी प्रोविजनल आंसर-की 2024 को डाउनलोड करने और चैलेंज देने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर “Display Question Paper and Answer Key Challenge” लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन डालें।
इसके बाद फिर, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
फिर आंसर-की और CUET PG प्रश्न पत्र स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
इसके बाद “View answer key and challenge” विकल्प चुनें।
अब सीयूईटी पीजी 2024 उत्तर पुस्तिका दिखने लग जाएगी।
इसके बाद वे विकल्प चुनें जिन्हें आप चुनौती देना चाहते हैं।
फिर आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और "सबमिट करें" पर क्लिक करें।
अंत में भविष्य में उपयोग के लिए पावती पर्ची को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें:

JEE Main 2024: 8, 9 और 12 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement