अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और पैसों की कमी से कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान मच हों। आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाएं हैं जिससे आपको काफी मदद मिलेगी। बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया युवाओं को फ्री में यूपीएससी की तैयारी करवाती है, जिसके लिए यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन निकाला है। जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की रेसिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग छात्रों को फ्री यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) कोचिंग (छात्रावास सुविधा के साथ) की पेशकश कर रहा है।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
जानकार खुशी होगी कि छात्र अपने ऑनलाइन आवेदन आज यानी 18 मार्च, 2024 से जमा कर सकते हैं और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 मई, 2024 है। नोटिफिकेशन में आगे कहा गया कि उम्मीदवार 21-22 मई, 2024 तक करेक्शन विंडो के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म पर अपने डिटेल एडिट कर सकते हैं।
एंट्रेंस एग्जाम 1 जून 2024 को आयोजित की जाएगी, और इन 10 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी: दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम।
एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न
इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे: पेपर I (सामान्य अध्ययन) और पेपर II (निबंध)।
पेपर I अंग्रेजी/हिंदी/उर्दू में यूपीएससी मॉडल पर आधारित एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा होगी।
पेपर II में भाषाओं के रूप में अंग्रेजी/हिंदी/उर्दू का विकल्प भी होगा।
परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी- सामान्य अध्ययन के लिए 2 घंटे और निबंध के लिए 1 घंटा।
गलत उत्तरों पर एक तिहाई अंक काट लिये जायेंगे।
सेलेक्शन प्रोसेस
पेपर I में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त योग्यता के आधार पर, केवल टॉप 900 छात्रों के निबंधों का मूल्यांकन किया जाएगा।
बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
जेएमआई के अनुसार, यदि कटऑफ में कोई बराबरी होती है, तो इंटरव्यू में उम्मीदवार के हाई नंबर पर विचार किया जाएगा। यदि, फिर भी कोई टाई है, तो कम उम्र के उम्मीदवार (आयु के अनुसार) का चयन किया जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जो छात्र ग्रेजुएट है वे यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, वे आरसीए-जेएमआई एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेएमआई की एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी सीएसई 2025 की तैयारी करने के इच्छुक अल्पसंख्यकों, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग (छात्रावास सुविधा के साथ) की पेशकश की जाती है।
फीस डिटेल
इस एग्जाम में उम्मीदवार को आवेदन फीस ₹950/- या + लागू शुल्क के साथ jmicoe.in पर ऑनलाइन जमा करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
ये भी पढ़ें:
झारखंड पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के पेपर लीक होने का आरोप, दो केंद्रों पर जमकर हुआ हंगामा