Saturday, April 20, 2024
Advertisement

NEET 2020: कल है परीक्षा, जानिए ड्रेस कोड के बारे में, जानें कौन सा समान ले जाने की होगी इजाज़त

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET 2020 परीक्षा रविवार (13 सितम्बर) को होगी'। कोरोना वायरस के कारण दो बार स्थगित होने के बाद अब इसका आयोजन हो रहा है.

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 12, 2020 16:06 IST
neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

NEET 2020: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET 2020 परीक्षा रविवार (13 सितम्बर) को होगी'। कोरोना वायरस के कारण दो बार स्थगित होने के बाद अब इसका आयोजन हो रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET परीक्षा के लिए कुछ ड्रेस कोड रखे हैं। कोविड 19 (Covid 19) के कारण इनमें कुछ बदलाव भी किया गया है। पुरुष और महिला छात्रों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले है वे एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

Image Source : GOOGLE
neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

छह फीट की दूरी का पालन

परीक्षा केंद्र से बाहर तक छह-छह फीट दूरी का पालन अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थियों को तीन परत वाला मॉस्क और ग्लब्स पहनकर परीक्षा देनी होगी। पानी की बोतल और सेनेटाइजर लाने की अनुमति रहेगी। अब तक छात्र मोबाइल और किताब बैग में रखकर केंद्र के खुले मैदान में रख देेते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार नीट के लिए 15,97,433 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

Image Source : GOOGLE
neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

NEET 2020: ड्रेस कोड

  1.     उम्मीदवारों को मास्क और दस्ताने पहनने की अनुमति दी जाएगी।
  2.     फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे या तंग कपड़े उचित नहीं हैं।
  3.     उम्मीदवारों को जूते पहनने की अनुमति नहीं है, वे चप्पल या फ्लोटर्स पहन सकते हैं।
  4.     उम्मीदवारों को आभूषण, घड़ी आदि पहनने की अनुमति नहीं है।

neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

Image Source : GOOGLE
neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

NEET परीक्षा हॉल के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट

  • NEET 2020 एडमिट कार्ड के सभी पृष्ठ स्पष्ट रूप से A4 आकार की शीट पर छपे हों 
  • NEET 2020 के लिए self-declaration form / undertaking / proforma NEET 2020 तीनों A4 आकार की शीट पर प्रिंट करके और भरकर लेकर जाएं. 
  • वैलिड फोटो आईडी प्रमाण
  • अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए आवेदन पत्र में उपयोग की गई उसी फोटोग्राफ की कॉपी
  • PwD प्रमाण पत्र जहां लागू हो
  • जहां लागू हों, उससे संबंधित दस्तावेज

neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

Image Source : GOOGLE
neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

NEET परीक्षा हाल में ये भी ले जाएं 

  • पारदर्शी बोतल में पानी
  • मास्क और ग्लव्स 
  • पर्सनल हैंड सैनिटाइजर 

neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

Image Source : GOOGLE
neet 2020 tomorrow check sop, dress code, other information here

इन चीजों को ले जाने की होगी मनाही-

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। एनटीए के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, हैंडबैग, पर्स, किसी तरह का पेपर, स्टेशनरी, खाने की चीजें, कैलकुलेटर, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, पेंसिल बॉक्स, किसी भी तरह का कोई गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement