Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. आज रात बंद हो जाएंगे NEET UG की करेक्शन विंडो, ऐसे करें बदलाव

आज रात बंद हो जाएंगे NEET UG की करेक्शन विंडो, ऐसे करें बदलाव

NEET UG के लिए करेक्शन विंडो आज एनटीए बंद कर देगी, जो उम्मीदवार अपनी फोटो में बदलाव करना चाहते हैं वे आज रात तक इसे बदल सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 26, 2024 15:54 IST, Updated : Apr 26, 2024 15:54 IST
NEET UG 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE NEET UG 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA आज 26 अप्रैल 2024 को NEET UG 2024 के लिए करेक्शन विंडो बंद कर देगी। जो उम्मीदवार अपनी इमेज में बदलाव करना चाहते हैं, वे इसे NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, एनटीए ने कहा कि NEET (UG) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई इमेज की जांच करने पर, यह मिला है कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई फोटोज निर्धारित फॉर्मेंट के अनुसार नहीं हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड रोके जाने की संभावना है।

इतने बजे तक कर सकते हैं बदलाव

ऐसे उम्मीदवारों को अपनी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के टिप्पणी कॉलम को देखना चाहिए। यदि उम्मीदवार अपनी फोटो में बदलाव या सुधार करना चाहते हैं, तो वे आज रात 11.59 बजे तक ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद, किसी भी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड समय पर जारी करना सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करना चाहिए।

NEET UG 2024: ऐसे करें सुधार

इमेज में बदलाव या सुधार करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अकाउंट में लॉगिन करें।
फिर आपका एप्लीकेशन फॉर्म दिख जाएगा।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म की जांच करें और छवि भाग में परिवर्तन या सुधार करें।
एक बार हो जाने पर, सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेंशन पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

मदद के लिए इस नंबर पर करें कॉल

यदि आपको फोटो अपलोड करने में किसी तरह की परेशानी या किसी अन्य सवाल का जवाब जानना है तो कृपया एनटीए हेल्प डेस्क या ईमेल पर कॉल करें। हेल्पलाइन नंबर: +91-11-40759000, व ई-मेल: neet@nta.nic.in है।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, भरे जाएंगे 13,500 सीटे

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement