UGC NET June 2025: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा की शुरूआत आज(25 जून 2025) से हो गई है। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 28 जून को होने वाली परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 28 जून के दिन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ) का यूज करना होगा।
कैसे करें एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मौजूद एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक विंडो खुल जाएगी, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- जैसे ही आप क्रेडेंशियल को भरकर सबमिट करेंगे आपके सामने एडमिट कार्ड अलग विंडो पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड का मुआयना करें और उसे डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें।
जैसा कि ऊपर बताया कि परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो गया है, इसके अलावा परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून को आयोजित की जाएगी। एजेंसी की तरफ से 28 जून तक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और ugcnet.nta.ac.in पर लिंक एक्टिव है।
दो पालियों में परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखें।