Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. जयपुर के प्राइवेट स्कूल ने बच्चों को 'रंग खेलने' से किया मना, भड़के शिक्षा मंत्री; कह दी ये बड़ी बात

जयपुर के प्राइवेट स्कूल ने बच्चों को 'रंग खेलने' से किया मना, भड़के शिक्षा मंत्री; कह दी ये बड़ी बात

राजस्थान के जयपुर में एक स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों को एक संदेश भेजकर होली के रंग न लाने को कहा। जब मामले ने तूल पकड़ा और मामले में खुद शिक्षा मंत्री ने दखल दी तो स्कूल प्रिंसिपल ने सामने आकर सफाई दी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 11, 2025 18:32 IST, Updated : Mar 11, 2025 18:32 IST
होली
Image Source : FILE PHOTO होली

राजस्थान के जयपुर में एक प्राइवेट स्कूल में होली को लेकर छात्रों को आदेश जारी किया कि वे स्कूल परिसर में रंग नहीं लेकर आएंगे, जिसके बाद अब यह बात शिक्षा मत्री मदन दिलावर तक पहुंच गई है और शिक्षा मंत्री ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई तक की बात कह दी है। इसके बाद अब स्कूल ने अपनी सफाई दी है। स्कूल ने स्पष्ट किया कि यह निर्देश होली मनाने के लिए नहीं, बल्कि सिंथेटिक और हानिकारक रंगों के प्रयोग को लेकर संबंधित था। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिंथिया ने कहा कि स्कूल बुधवार को छात्रों के लिए होली समारोह का आयोजन करेगा।

होली के रंग न लाने का आदेश

मामला जयपुर के सेंट एंजेला सोफिया स्कूल का है। स्कूल ने हाल ही में एक वीडियो बच्चों के अभिभावकों को भेजा कि वे स्कूल में होली के रंग न लाएं और अगर किसी छात्र के पास रंग पाया जाता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह सोशल मीडिया के जरिए राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तक पहुंच गई और उन्होने इसे लेकर निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को पत्र लिखने की बात कह दी।

वीडियो भेजकर कही थे ये बात

स्कूल ने रविवार को अभिभावकों को एक वीडियो भेजकर कहा, ‘‘अभिभावक नहीं चाहते कि केमिकल वाले रंग इस्तेमाल में लाए जाएं इसलिए हमने एहतियात के तौर पर एक संदेश अभिभावकों को दिया कि आप बच्चों को कहिए की स्कूल में रंग न लाएं। परीक्षा आराम से दीजिए। होली बहुत पवित्र त्योहार है, खुशियों… रंगों का त्योहार है। परीक्षा खत्म हो जाने के बाद हम बुधवार को यह त्योहार मनाने वाले हैं। हम लोग फूलों की होली खेलना सिखायेंगे।’’

आगे कहा गया, "हम आपके बच्चे को इस अनुरोध के बारे में याद दिलाने में आपका सहयोग चाहते हैं। हमें भरोसा है कि आपके सहयोग से हम स्कूल में खुशहाल और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रख सकते हैं। अगर किसी छात्र के पास रंग पाया जाता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।"

शिक्षा मंत्री ने कही कार्रवाई की बात

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने एक वीडियो जारीकर कहा, ‘‘इस प्रकार से लिखना गलत है। होली पर हम रंग लगाकर खुशियां मना रहे हैं। यह स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है ऐसे में हम सीबीएसई को लिखेंगे कि क्यों न नियमानुसार इसकी मान्यता रद्द कर दी जाए क्योंकि ये आस्था से जुड़े हमारे जो त्योहार हैं और यह उन पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं।’’

प्रिंसिपल ने दी सफाई 

हालांकि स्कूल की प्रिंसिपल से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि होली पर रोक नहीं है, हमने सिर्फ केमिकल और हानिकारक रंगों के इस्तेमाल को बैन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि स्टूडेंट अपनी परीक्षाएं पूरी करें और हानिकारक और केमिकल रंगों से दूर रहें। यह महज एक एहतियाती कदम था। हम बुधवार को स्कूल में छात्रों के लिए होली का आयोजन करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अभिभावकों और छात्रों को होली उत्सव कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया है।

(इनपुट-पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

​बढ़ा दी गई पीएम इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन करने की तारीख, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार पुलिस में निकली 19800 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन से 12वीं पास युवा कर पाएंगे आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement