बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों पर नई भर्ती निकाली है। इन भर्तियों की संख्या 19000 से अधिक है। ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की राह देख रहे थे वे इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी, जिसमें उम्मीदवार 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
सेलेक्शन बोर्ड ने यह भर्ती बिहार पुलिस के कांस्टेबल पदों में विभिन्न जिलों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहनियों के तहत निकाली है। इसमें कैटेगरीवाइज वैकेंसी की डिटेल उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं।
- जनरल कैटेगरी-7935 पद
- EWS कैटेगरी- 1983 पद
- एससी कैटेगरी- 3174 पद
- अनुसूचित जनजाति- 199 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)-3571
- पिछड़ा वर्ग(BC)-2381
- पिछड़े वर्ग की महिलाएं(BCW)- 595
- कुल वैकेंसी- 19838
क्या मांगी गई योग्यता?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होना जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
जनरल, पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेमी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 160 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा महिला उम्मीदवार की हाई 155 सेमी मांगी गई है। वहीं, महिलाओं का न्यूनतम वजन 48 किग्रा होना चाहिए।
पुरुषों के सीने की माप
जनरल, पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों का सीमा बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। वहीं, महिलाओं का न्यूनतम वजन 48 किग्रा होना चाहिए।
उम्र सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु जनरल कैटेगरी के लिए 18-25, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 18-27, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए 18-28 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों और महिलाओं तथा थर्ड जेंडर के लिए अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट दी गई यानी 18 से 30 वर्ष तक के ये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में शामिल सभी युवाओं को तीन चरणों से गुजरना होगा- लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन। लिखित परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी और इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न कक्षा 10वीं और समकक्ष लेवल के होंगे। परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी। शारीरिक दक्षता भी 100 नंबर के होंगे, इसमें ऊंचाई एवं सीा/वजन की माप होगी। साथ ही दौड़ के लिए 50 नंबर (6 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा, महिलाओं के लिए 5 मिनट में 1 किमी दौड़ होगी।) गोला फेंक- 25 नंबर (पुरुषों को कम से कम 16 फीट फेंकना होगा, महिलाओं को कम से कम 12 फीट फेंकना होगा), ऊंची कूद 25 नंबर के लिए (पुरुषों को कम से कम 4 फीट और महिलाओं को कम से कम 3 फीट कूदना होगा) डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन यानी दस्तावेज सत्यापन में उम्मीदवारों को सभी जरूरी डाक्यूमेंट लेकर ऑफिस जाना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी।
ये भी पढ़ें:
बढ़ा दी गई पीएम इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन करने की तारीख, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन