नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल बैंक ऑफ फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट यानी NaBFID ने अधिकारियों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NaBFID की आधिकारिक वेबसाइट nabfid.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 19 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 66 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- ऋण परिचालन (ऋण एवं परियोजना वित्त): 31 पद
- मानव संसाधन: 2 पद
- लेखा: 3 पद
- निवेश एवं राजकोष: 1 पद
- विधिक: 2 पद
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं परिचालन: 7 पद
- प्रशासन: 1 पद
- जोखिम प्रबंधन: 9 पद
- कॉर्पोरेट रणनीति, भागीदारी एवं पारिस्थितिकी तंत्र विकास: 7 पद
- अनुपालन: 2 पद
- आंतरिक लेखापरीक्षा: 1 पद
आवेदन करने के लिए आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सेलक्शन प्रोसेस?
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती है और प्रश्नों की संख्या 80 होती है। गलत उत्तर के लिए दंड: उस प्रश्न के लिए निर्धारित ¼ अंक काट लिए जाएंगे
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भरें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड न करें।
- पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए जरूरी सूचना, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नोटिस; पढ़ें डिटेल