Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो में पीएम मोदी ने किया सफर, छात्रों से भी की बातचीत; देखें Video

देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो में पीएम मोदी ने किया सफर, छात्रों से भी की बातचीत; देखें Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारत की पहली "अंडरवॉटर मेट्रो" का उद्घाटन करने के बाद सफर किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ बातचीत भी की।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 06, 2024 11:48 IST, Updated : Mar 06, 2024 13:11 IST
पीएम मोदी ने अंडरवॉटर मेट्रो में सफर के दौरान छात्रों से की बातचीत- India TV Hindi
Image Source : ANI(SCREENGRAB) पीएम मोदी ने अंडरवॉटर मेट्रो में सफर के दौरान छात्रों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारत की पहली "अंडरवाटर मेट्रो" का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने भारत की पहली "अंडरवाटर मेट्रो " में सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ बातचीत भी की। एक वीडियो में, पीएम मोदी को छात्रों के साथ बातचीत करते देखा गया। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पहले पीएम ने छात्रों को अपने पास बुलाया और साथ उनको साथ बैठाने की व्यवस्था की और फिर बातचीत को आगे बढ़ाया।

प्रधानमंत्री के साथ अंडरवाटर मेट्रो में सफर शुरू करने से पहले स्कूली छात्रा प्रज्ञा ने कहा, "मैं पीएम मोदी से मिलने और उनके साथ अंडरवाटर मेट्रो में यात्रा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" इस बीच, एक अन्य स्कूली छात्रा इशिका महतो ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलने का मौका पाकर बहुत खुश हैं।

हुगली नदी के नीचे बनाई गई है टनल

ये वॉटर टनल हुगली नदी के नीचे बनाई गई है। यहां जमीन से 33 मीटर और हुगली नदी की सतह से 13 मीटर नीचे 520 मीटर लंबी टनल में दो ट्रैक बिछाए हैं। इस टनल से कोलकाता वासियों के ना केवल समय की बचत होगी बल्कि उन्हें आरामदायक सफर भी मिलेगा। कोलकाता को मिलने वाली मेट्रो की ये सौगात लाखों लोगों को सीधा फायदा पहुंचाएगी।

क्या है अंडरवॉटर मेट्रो में खास 

खास बात यह कि हुगली नदी के अंदर की 520 मीटर की दूरी को ये मेट्रो महज पैंतालीस सेंकड में पूरा कर लेगी। बता दें कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के 16.6 किलोमीटर में 10.8 किलोमीटर का हिस्सा अंडर ग्राउंड है। इस मेट्रो का काम तो 13 साल से चल रहा था लेकिन 2015 के बाद इसने रफ्तार पकड़ी और इस सुरंग को बनाने में महज 66 दिन लगे।

ये भी पढ़ें- पुलिस में नौकरी करने का है सपना तो न चूकें ये मौका, इस राज्य में निकली बंपर भर्ती; 10000 से ज्यादा है वैकेंसी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement