Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CBSE Board Result 2025: 17 साल की एसिड अटैक सर्वाइवर ने किया कमाल, कक्षा 12वीं में हासिल किए 95.6% नंबर; पिता हैं ठेका मजदूर

CBSE Board Result 2025: 17 साल की एसिड अटैक सर्वाइवर ने किया कमाल, कक्षा 12वीं में हासिल किए 95.6% नंबर; पिता हैं ठेका मजदूर

चंडीगढ़ की एसिड अटैक सर्वाइवर छात्रा कैफी ने कमाल कर दिया है, विजुअली चैलेंज्ड होने के बावजूद कक्षा 12वीं में 95.6% नंबर हासिल किया है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 14, 2025 23:11 IST, Updated : May 14, 2025 23:41 IST
Kafi, CBSE class 12
Image Source : ANI छात्रा कैफी और उसके मजदूर पिता पवन

बीते मंगलवार सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल बोर्ड ने टॉपर्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसे कई स्टूडेंट्स की खबरें सामने आ रही हैं, जिनके काफी अच्छे मार्क्स आएं हैं। इसी में एक नाम हिसार की बेटी कैफी का भी है। कैफी एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं, जिन्होंने अपने सभी चुनौतियों को पार करते हुए सीबीएसई की परीक्षा में 95.6 फीसदी नंबर हासिल किए हैं।

2 साल की उम्र में पड़ोसी ने डाला था एसिड

कैफी के पिता पवन बताते हैं कि उनकी बेटी जब 2 साल की थी तभी उनके पड़ोसी ने उसपर एसिड डाल दिया था, जिसके वजह से वह देख नहीं सकती। पिता ने बताया कि कैफी ने कक्षा 10वीं में भी टॉप किया था, उसे 10वीं में 95.2 फीसदी नंबर हासिल हुए थे। मैं ठेका मजदूर हूं और यहां ऑटोरिक्शा भी चलाता हूं।

कैफी ने बताया अपना सपना

कैफी ने रिजल्ट पर खुशी जताते हुए एएनआई से बात की। न्यूज एजेंसी ने कैफी ने कहा,'मैं हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं, हाल की आए कक्षा 12वीं के रिजल्ट में मैंने 95.6 फीसदी नंबर हासिल किया है, वहीं कक्षा 10वीं में मैंने 95.2 फीसदी नंबर हासिल किया था। मैं एक एसिड अटैक विक्टिम हूं और आगे मेरा टारगेट एक आईएएस अफसर बनने का है। आगे उन्होंने कहा कि विजुअली चैलेंज्ड होने के कारण जीवन में कई सारी चुनतियां आईं, लेकिन मेरे माता-पिता और टीचर्स ने उनसे लड़ने में मेरी मदद की। मैंने अपनी तैयारी के दौरान ऑडियो और टेक्स्टबुक की मदद से ये नंबर हासिल किए हैं। 

आगे कैफी ने कहा,"मेरे माता-पिता मेरे लिए हमेशा से ही प्रेरणास्रोत रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने मेरे लिए त्याग किया है, मैं भी उन्हें वैसा ही कुछ देना चाहता हूँ। इससे मुझे अपने जीवन में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। मैं अन्य छात्रों से कहना चाहती हूँ कि सोशल मीडिया और दूसरी चीज़ें हमारा भविष्य तय नहीं करेंगी, हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। हमें विनम्र और अच्छा इंसान बनना होगा।"

कैफी के प्रिंसिपल ने कही ये बात

कैफी के रिजल्ट पर दृष्टिहीनों के लिए संस्थान के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने कहा, "हमारे यहां कुल 173 छात्र हैं, जिन्हें सीबीएसई के गाइडलाइन के मुताबिक पढ़ाया जाता है। 12वीं कक्षा में, कैफ़ी ने 95.6% नंबर्स के साथ टॉप किया है। वह (कैफी) आईएएस अधिकारी बनना चाहती है और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि वह आईएएस अधिकारी बनेगी।"

ये भी पढ़ें:

12वीं कक्षा में कम नंबर लाने पर भी अलीगढ़ बीएसए ने की बेटे की तारीफ, लोगों से भी कही ये अहम बात

SSC भर्ती घोटाले में निलंबित कर्मियों को अब मिलेगी हर माह 20-25 हजार सैलरी, ममता बनर्जी ने लिया बड़ा फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement