Friday, May 03, 2024
Advertisement

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के 10वीं में प्रियांशी सोनी ने किया टॉप, देखें इनके अलावा और किन-किन ने लहराया परचम

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आज जारी हो गए हैं। बोर्ड के रिजल्ट की बात करें तो इस बार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं तो वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। आइए देखें 10वीं की टॉपर लिस्ट...

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: April 25, 2023 16:37 IST
Priyanshi Soni- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हाईस्कूल टॉपर प्रियांशी सोनी

UP Board Result: आज यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी हो गए हैं। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं। बता दें कि सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए, वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल में पास हुए लड़कों के प्रतिशत 86.64 रहे तो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत 93.34 रहा। अगर 12वीं की बात करें तो यहां लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत 83.00 है और लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 है।

बता दें कि पिछले साल हाईस्कूल के 88.18 प्रतिशत छात्र पास हुए थे और 12वीं में 85.33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। बता दें कि इस साल योगी सरकार बोर्ड एग्जाम को लेकर सख्त थी, जिस वजह से कुल 4,31,571 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी थी, जिनमें हाईस्कूल के 2,08,953 और 2,22,618 छात्र इंटरमीडिएट के थे। इस साल 10वी के रिजल्ट के मुताबिक छात्रों की रैंक कुछ इस प्रकार है...

यूपी बोर्ड के 10वीं की पहली रैंक

जिला नाम अंक प्रतिशत
सीतापुर प्रियांशी सोनी 590 98.33

यूपी बोर्ड के 10वीं की दूसरी रैंक

जिला नाम अंक प्रतिशत
कानपुर देहात कुशाग्र पांडेय 587 97.83
अयोध्या मिशकट नूर 587 97.83

 

यूपी बोर्ड के 10वीं की तीसरी रैंक

जिला नाम अंक प्रतिशत
मथुरा कृष्णा झा 586 97.67
पीलीभीत अर्पित गंगवार 586 97.67
सुल्तानपुर श्रेयशी सिंह 586 97.67

 

यूपी बोर्ड के 10वीं की चौथी रैंक

जिला नाम अंक प्रतिशत
अयोध्या आंशिक दूबे 585 97.50
अंबेडकर नगर सक्षम तिवारी 585 97.50
जौनपुर पीयूष सिंह 585 97.50
वाराणसी नमन गुप्ता 585 97.50
सिद्धार्थ नगर सुभ्रा मिश्रा 585 97.50

UP board result

Image Source : INDIA TV
हाईस्कूल की टॉपर लिस्ट

गौरतलब है कि इस वर्ष हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 27,69,258 को मिलाकर कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। जानकारी दे दें कि यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया है।

Report By: Sameer 

ये भी पढ़ें- 

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement