
यूपी बोर्ड या कहें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम तारीख को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। पर सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी करने की बात कही जा रही थी, जिसे बोर्ड ने नोटिस जारी कर स्पष्ट किया कि यह खबर गलत प्रसारित की जा रही है। इसी कारण छात्रों को सलाह दी जा रही कि वे केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Upmsp.edu.in पर नजर बनाएं रखें।
पिछले सालों में कब जारी हुए थे रिजल्ट
पिछले तीन सालों के रिजल्ट जारी होने के रिजल्ट को देख तों रिजल्ट की तारीख को लेकर एक अंदाजा जरूर लग सकता है। जानकारी दे दें कि साल 2024 में बोर्ड ने 20 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे, साल 2023 में 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी हुए थे जबकि 2022 में 18 जून को रिजल्ट जारी किए गए थे।
कब तक आएंगे रिजल्ट?
जानकारी दे दें कि इस साल (2025) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुईं थीं, जो 12 मार्च तक पूरे राज्य में 8140 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद कॉपियों की चेकिंग शुरू हुई जो 2 अप्रैल को खत्म हुई। इसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा कि बोर्ड कभी भी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में कभी भी जारी हो सकते हैं। ऐसे में आंकड़ों को देखें तो 2 अप्रैल को कॉपियां चेक हो चुकी हैं, अब रिजल्ट 20 तारीख से लेकर 25 अप्रैल के बीच कभी भी जारी हो सकता है।
कहां और कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?
- पहले छात्रों कों आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in,upresult.nic.in या result.upmsp.edu.in पर जाना होगा।
- फिर up board 10th 12th result 2025 लिंक या intermediate result 2025 लिकं पर जाएं।
- इसके बाद पोर्टल पर आपको अपना रोल नंबर और डिटेल डालकर अपना रिजल्ट देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अंत में आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा, जिसका प्रिंट जरूर निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
RRB JE CBT 2 की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
19,838 पुलिस कांस्टेबल के लिए जल्द खत्म होने वाले हैं आवेदन, 12वीं पास जल्दी करें अप्लाई