उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन यानी UKSSSC ने 400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO), पटवारी और अन्य पदों को भरा जाना है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल को शुरू हुई है, जो 15 मई 2025 तक चलेगी। वहीं, आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए करेक्शन विंडो 18 मई से 20 मई तक खुलेंगे।
वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 419
- असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 03 पद
- पर्सनल असिस्टेंट- 03 पद
- असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट- 05 पद
- रिवेन्यू सब इंस्पेक्टर (पटवारी)- 119 पद
- रिवेन्यू सब इंस्पेक्टर (लेखपाल)- 61 पद
- विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर- 205 पद
- ग्राम पंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर- 16 पद
- रिसेप्शनिस्ट- 03 पद
- असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट- 01 पद
- असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 03 पद
कब होंगे एग्जाम?
इस भर्ती के लिए परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि एग्जाम पैटर्न की बात करें तो पेपर में 100 मल्टीपल च्वाइस के क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित किए जा सकते हैं। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 45 फीसदी, एससी/एसटी उम्मीदवारों को कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। परीक्षा में 0.25 नंबर हर गलत उत्तर के काटे जाएंगे।
UKSSSC Group C registration 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in. पर जाएं।
- फिर UKSSSC Group C Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुद को पोर्टल पर रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपना फॉर्म भरें।
- अब आवेदन फीस भरें।
- अंत में सबमिट करें और पेज को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
ये भी पढ़ें:
होमगार्ड भर्ती: 15000 पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब, जल्द करें अप्लाई
रेलवे में निकली अपरेंटिस भर्ती के लिए क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी, जानें