Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. WBJEEB JEMAS 2024 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

WBJEEB JEMAS 2024 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

जो उम्मीदवार JEMAS 2024 के लिए आवदेन करने के इच्छुक हैं उनके लिए एक शानदार खबर है। WBJEEB की तरफ से JEMAS PG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 27, 2024 18:54 IST, Updated : Apr 27, 2024 18:54 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

WBJEEB JEMAS 2024: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने JEMAS PG 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुव व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार JEMAS PG 2024 प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होने वाली है। 

कब है आवेदन करने का आखिरी तारीख 

JEMAS 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2024 है। JEMAS 2024 की परीक्षा ग्रुप्स में आयोजित की जाएगी। ग्रुप 1 परीक्षा डीएचएस, एफपीएम, एमफिल सीपी, मैन, एमपीएच, एमफिल, पीएसडब्ल्यू, एमफिल आरएमटीएस, एमपीटी, एमओटी, एमपीओ, एमएसएलपी, एमएससी पीएच-एचपी, एमएससी एमबी, एमएससी एमएम प्रोग्राम की परीक्षा सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। ग्रुप 2 परीक्षा डीएचपीई, डिप डाइट, एफसीसीटी, एफआरएमटीएस, एमएससी सीसीएस, एमएससी ओटीएस, एमएससी पीएस, एमएचए, एमएससी एमबीटी, एमएससी एमएलटी, पीजीडीडीआरएम, एम एससी पीएच-एमसीएच कार्यक्रमों के लिए दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

कब खुलेगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 

JEMAS 2024 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 16 और 17 मई, 2024 को दो दिनों के लिए खुली रहेगी। इस बीच उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर लें। जानकारी के मुताबिक बोर्ड 21 जून से 30 जून तक JEMAS 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा। 

WBJEEB JEMAS 2024: परीक्षा पैटर्न

WBJEE JEMAS PG परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं, प्रत्येक में केवल एक सही विकल्प के साथ चार उत्तर विकल्प होते हैं। उम्मीदवारों के पास पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को एक अंक मिलेगा।

WBJEEB JEMAS 2024: कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in/jeca पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर 'ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म' लिंक पर क्लिक करें
  • अगली टैब में 'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें और फिर आवेदन पत्र पूरा करें
  • इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें
  • फिर जेईएमएएस 2024 आवेदन पत्र भरें और शुल्क जमा करें
  • अब आखिरी में आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें- 

कौन सा है भारत का सबसे छोटा जिला?

JEE Advanced 2024: रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement