Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस बैंक में निकली SO भर्ती के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? आवेदन की लास्ट डेट करीब

इस बैंक में निकली SO भर्ती के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? आवेदन की लास्ट डेट करीब

पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। क्या आपको पंजाब एंड सिंध बैंक में एसओ भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में पता है। चलिए इस खबर के जरिए जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 10, 2024 9:51 IST, Updated : Sep 10, 2024 9:51 IST
पंजाब और सिंध बैंक में निकली भर्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE पंजाब और सिंध बैंक में निकली भर्ती

अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पंजाब एंड सिंध बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ता के लिए अप्लाई करना है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 213 पदों को संगठन में भरा जाएगा।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

SMGS IV, MMGS III, MMGS II, JMGS I: उम्मीदवारों का चयन में तीन चरण होंगे। पहले लिखित परीक्षा, फिर शॉर्ट लिस्टिंग और अंत में पर्सनल इंटरव्यू।  

लिखित परीक्षा में इंग्लिश भाषा, जनरल अवेयरनेस, प्रोफेशनल नॉलेज से क्रमश: 20 अंकों के 20 प्रश्न, 20 के अंकों के 20 सवाल, 60 अंकों के 60 प्रश्न। कुल 100 नंबर के 100 प्रश्न होंगे। 

जेएमजीएस I और एमएमजीएस II में आईटी विशेषज्ञों के लिए: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड के रूप में गेट स्कोर प्रदान करना होगा। चयन प्रक्रिया में गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग और केवल एक व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होगा।

क्या है एज लिमिट?

  • एसएमजीएस IV: न्यूनतम आयु सीमा 28 और अधिकतम 40 वर्ष है।
  • एमएमजीएस III: न्यूनतम आयु सीमा 25 और अधिकतम 38 वर्ष है।
  • एमएमजीएस II: न्यूनतम आयु सीमा 25 और अधिकतम 35 वर्ष है।
  • जेएमजीएस I: न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 32 वर्ष है।

क्या है आवेदन शुल्क?

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क है और सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹850/- + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क है। आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक लेनदेन शुल्क उम्मीदवार को वहन करना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार पंजाब और सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Haryana TET परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

सेंट स्टीफंस कॉलेज ने एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में की अपील, जानें क्या है पूरा मामला
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement