Friday, May 03, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: जमालपुर में कौन मारेगा बाजी? पिछली बार जेडीयू की हुई थी जीत

जेडीयू ने जमालपुर विधानसभा सीट से एकबार फिर शैलेष कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अजय कुमार पर दांव खेला है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2020 10:29 IST
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Jamalpur- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: जमालपुर में कौन मारेगा बाजी? पिछली बार जेडीयू की हुई थी जीत

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण की 71 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं 71 सीटों में जमालपुर विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जनता दल यूनाइटेड (JDU)और कांग्रेस के बीच है। जेडीयू ने जमालपुर विधानसभा सीट से एकबार फिर शैलेष कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अजय कुमार पर दांव खेला है। 

2015 के विधानसभा चुनाव में जमालपुर सीट पर जेडीयू प्रत्याशी शैलेष कुमार की जीत हुई थी। उन्हें कुल 67273 वोट मिले थे और उन्होंने एलजेपी प्रत्याशी हिमांशु कुंवर  को 15476  वोटों से हराया था। हिमांशु कुंवर को कुल 51797 वोट मिले थे। 2015 में इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे। आपको बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल थी जबकि एलजेपी बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल थी।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी। पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। इस चुनाव में राजद जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरा है वहीं भाजपा और जदयू सहित चार दल मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement