Friday, March 29, 2024
Advertisement

‘चुप चाप कमल छाप’ के नारे के साथ पश्चिम बंगाल में बड़ी बढ़त का दावा कर रही है BJP

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत का दावा कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की मानें तो पार्टी को पश्चिम बंगाल में बड़ी बढ़त सुनिश्चित है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 09, 2019 14:22 IST
Massive BJP gains sure in West Bengal Says Ram Madhav- India TV Hindi
Massive BJP gains sure in West Bengal Says Ram Madhav

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत का दावा कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की मानें तो पार्टी को पश्चिम बंगाल में बड़ी बढ़त सुनिश्चित है। राम माधव ने अपने ट्विटर हेंडल पर यह बयान दिया है।

राम माधव ने लिखा ‘’एक दिन के लिए कोलकाता में था, भारतीय जनता पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट तौर पर चाहने वाली जनता के रास्ते में सिर्फ वह डर और धमकी है जिसे ममता और उनके गुंडों ने फैलाने की कोशिश की है। लेकिन साफ है कि जनता डर को पीछे छोड़ वोट कर रही है, नारा है ‘चुप चाप कमल छाप’। भाजपा को बड़ी बढ़त सुनिश्चित है।‘’

पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं और 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन पिछले 5 साल के दौरान पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अपना संगठन मजबूत किया है और कांग्रेस तथा वाम दलों को छोड़ दूसरे नंबर की पार्टी बनती नजर आ रही है। इस बार के लोकसभा चुनावों में हुए 5 चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है और भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि उनके पक्ष में मतदान हो रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement