Sunday, May 12, 2024
Advertisement

प्रधानमंत्री का चुनावी भाषण ‘‘सरपंच के स्तर से भी नीचे’’ : केसीआर

प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनका चुनावी भाषण ‘‘सरपंच के स्तर से भी नीचा’’ होता है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 02, 2019 23:50 IST
KC Rao- India TV Hindi
KC Rao

हैदराबाद: प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनका चुनावी भाषण ‘‘सरपंच के स्तर से भी नीचा’’ होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य को केंद्र की तरफ से धन आवंटन के मुद्दे पर भी झूठ बोल रहे हैं। राव ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। 

ज्योतिषियों से सलाह लेने के लिए मोदी की आलोचना झेलने वाले टीआरएस प्रमुख ने पूछा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री को ऐसी बातें करनी चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाए कि राज्य को केंद्र की तरफ से धन आवंटन के मामले में प्रधानमंत्री ने सच नहीं बोला और मांग की कि मोदी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी क्या बोलते हैं? केसीआर ज्योतिष की सलाह लेते हैं...क्या ऐसे बोलना चाहिए, प्रधानमंत्री को ऐसे बोलना चाहिए?’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘देश की राजनीति चलाने वाले लोगों को क्या ऐसा बोलना चाहिए? इस देश में प्रधानमंत्री की भाषा सरपंच के स्तर से भी नीचे चली गई है।’’ वारंगल में एक चुनावी रैली में राव पिछले हफ्ते तेलंगाना की एक रैली में मोदी द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी आप आज पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं। आप कह रहे हैं कि 35 हजार करोड़ रुपये देते हैं। आपने 35 हजार करोड़ रुपये नहीं दिए।’’ 

उन्होंने कहा कि तेलंगाना, केंद्र सरकार को प्रति वर्ष एक लाख करोड़ रुपये उत्पाद शुल्क, आयकर, जीएसटी में केंद्र की हिस्सेदारी एवं अन्य माध्यमों से देता है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को दिल्ली से महज 24 हजार करोड़ रुपये मिलते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement