Friday, March 29, 2024
Advertisement

मेरा फोन टैप किया जा रहा है, सीआईडी जांच का दिया जाएगा आदेश: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगातार वायरल होते ऑडियो टेप को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 17, 2021 16:37 IST
मेरा फोन टैप किया जा रहा है, सीआईडी जांच का दिया जाएगा आदेश: ममता बनर्जी- India TV Hindi
Image Source : PTI मेरा फोन टैप किया जा रहा है, सीआईडी जांच का दिया जाएगा आदेश: ममता बनर्जी

गलसी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगातार वायरल होते कथित ऑडियो टेप को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सीआईडी जांच के आदेश देने की बात कही है। कूच बिहार में हुई गोलीबारी संबंधी कथित ऑडियो टेप सामने आने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और वह इस मामले की आपराधिक अन्वेषण विभाग (सीआईडी) से जांच कराए जाने का आदेश देंगी। 

भाजपा ने शुक्रवार को एक कथित ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें बनर्जी सीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार से कथित तौर पर यह कहती सुनाई दे रही हैं कि वह केंद्रीय बलों की गोलीबारी में मारे गए चार लोगों के शवों के साथ रैलियां करें। 

तृणमूल कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप को 'फर्जी' करार दिया और कहा कि इस तरह की कभी कोई बात नहीं हुई। बनर्जी ने शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास कार्यक्रमों पर आधारित तृणमूल कांग्रेस की मुहिम का 'मुकाबला नहीं कर' सकती, इसलिए वह षड्यंत्र रच रही है। तृणमूल प्रमुख ने कहा, 'वे (भाजपा नेता) हमारी रोजाना की बातचीत भी छिप कर सुन रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे फोन पर होने वाली खाना बनाने एवं घर से अन्य कामों से जुड़ी हमारी बातों संबंधी कॉल भी टैप कर रहे है।' 

उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले में सीआईडी जांच का आदेश दूंगी। मैं जासूसी संबंधी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल किसी को नहीं छोड़ूंगी। मुझे पता चल चुका है कि इसके पीछे कौन है।' बनर्जी ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया है, 'इस प्रकार के कृत्यों में केंद्रीय बलों को कुछ एजेंटों के साथ शामिल किया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'भाजपा भले ही इसमें कोई भूमिका नहीं होने का दावा करती है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इसके पीछे उसी का हाथ है।' 

ये भी पढ़ें:

देश के इन 10 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना तेजी से फैल रहा

लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू दोबारा को दोबारा किया गया गिरफ्तार, सुबह मिली थी जमानत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement