Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को बताया कि 4 राज्यों (पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल) समेत केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 26, 2021 23:39 IST
election commission of india- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO election commission of india

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को बताया कि 4 राज्यों (पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल) समेत केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। जबकि, असम में 3 चरणों में और केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक-एक चरण में मतदान होगा। वहीं सभी चारों राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के नतीजे 2 मई को आएंगे।यहां देखिए सभी चुनावी राज्यो ंके चुनाव का पूरा शेड्यूल।

असम विधानसभा चुनाव 2021 का पूरा शेड्यूल: 3 चरणों में चुनाव होंगे (126 विधानसभा सीट) 

  1. पहला चरण: अधिसूचना 2 मार्च, 47 विधानसभा सीट, नामांकन दाखिल 9 मार्च, जांच 10 मार्च, नाम वापस 12 मार्च, वोटिंग 27 मार्च, 2 मई को परिणाम।
  2. दूसरा चरण: 39 सीट, 5 मार्च अधिसूचना, 12 मार्च नामांकन, 17 मार्च वापस, मतदान 1 अप्रैल।
  3. तीसरा चरण: 47 सीट, 12 मार्च अधिसूचना, 19 मार्च नामांकन, जांच 20 मार्च, 22 नाम वापस, मतदान 6 अप्रैल।

तमिलनाडु और केरल विधानसभा चुनाव 2021 पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों और केरल में सभी 14 जिलों 140 विधानसभा सीटों पर महज एक चरण में मतदान होगा। मतदान 6 अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को कराई जाएगी। इसी तरह केरल में भी 6 अप्रैल को ही मतदान होगा।

EC announces election dates in West Bengal, Assam, Kerala, Tamil Nadu and Puducherry

Image Source : ECI
EC announces election dates in West Bengal, Assam, Kerala, Tamil Nadu and Puducherry

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 पूरा शेड्यूल

पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान: पुडुचेरी विधानसभा में 30 सीटों पर चुनाव होता है, इसके अलावा विधानसभा में 3 सदस्यों को नामित किया जाता है। पुडुचेरी में हाल ही में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है। पुडुचेरी की कांग्रेस की सरकार गिर जाने के बाद हाल ही में वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।

  1. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा, नतीजे 2 मई को आएंगे।
  2. चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च 
  3. नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च
  4. नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च
  5. नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च
  6. मतदान की तिथिः 6 अप्रैल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 पूरा शेड्यूल (कुल विधानसभा सीट- 294)

  1. पहला चरण: 30 सीट, अधिसूचना 2 मार्च, नामांकन 9 मार्च, जांच 10 मार्च, नाम वापस 12 मार्च, मतदान- 27 मार्च
  2. दूसरा चरण: 30 सीट, अधिसूचना 5 मार्च, नामांकन 12 मार्च, जांच 15 मार्च, नाम वापस 17 मार्च, मतदान 1 अप्रैल
  3. तीसरा चरण: 31 सीट, अधिसूचना 12 मार्च, नामांकन 19 मार्च, जांच 20 मार्च, नाम वापस 22 मार्च, मतदान 6 अप्रैल
  4. चौथा चरण: 44 सीट, अधिसूचना 16 मार्च, नामांकन 23 मार्च, जांच 24 मार्च, नाम वापस 26 मार्च, मतदान 10 अप्रैल
  5. पांचवा चरण: 25 सीट, 23 मार्च अधिसूचना, 13 मार्च नामांकन, 31 मार्च जांच, नाम वापस 3 अप्रैल, मतदान 17 अप्रैल
  6. 6ठा चरण: 43 सीट, अधिसूचना 26 मार्च, नामांकन 3 अप्रैल, जांच 5 अप्रैल, नाम वापस 7 अप्रैल, मतदान 22 अप्रैल
  7. 7वां चरण: 36 सीट, अधिसूचना 31 मार्च, नामांकन 7 अप्रैल, जांच 8 अप्रैल, नाम वापस 12 अप्रैल, मतदान 26 अप्रैल
  8. 8वां चरण: 35 सीट, नामांकन 7अप्रैल, जांच 8 अप्रैल, नाम वापस 12 अप्रैल, मतदान 29 अप्रैल

जानिए कब कौन सी विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है

चुनाव आयोग के मुताबिक, पांच राज्यों की कुल 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुदुचेरी के 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई, तमिलनाडु का कार्यकाल 24 मई, पश्चिम बंगाल का कार्यकाल 30 मई, केरल विधानसभा का कार्यकाल 1 जून तक खत्म होगा।

मतदान का समय एक घंटा बढ़ा, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 

सीईसी सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारी कोरोना वॉरियर्स हैं। कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा। मतदान का समय एक घंटा बढ़ाएंगे। सीईसी सुनील अरोड़ा ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे, ताकि जनता को पता रहे कि उम्मीदवार कैसा है? चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (1950) भी जारी किए जाएंगे। टोल फ्री हेल्पलाइन से मतदाता अपना नाम सूची में तलाश सकते हैं। मतदाता ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड भी निकाल सकते हैं। सभी पोलिंग बूथ पर पानी, शौचालय और वेटिंग रूम होगा. साथ में व्हील चेयर भी होगा। आयोग के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

ये भी पढ़ें:

असम में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, जानिए कब मतदान और परिणाम

West Bengal Assembly Election: बंगाल में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित, जानिएं आपकी विधानसभा में कब चुनाव और कब नतीजें

4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement