Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

गुजरात की जनता ने झूठे प्रचार व लुभावने वादों को खारिज किया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कहा, ‘‘दिल्ली में नेताओं को नवसारी का चीकू खाते अक्सर देखा जाता है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वे यहां का चीकू खाकर जब यहां आते हैं तो हमें ही गाली देते हैं।’’

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: November 21, 2022 20:13 IST
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नवसारी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि सूखे और अन्य समस्याओं का सामना करने वाला गुजरात देश का शीर्ष राज्य बन जाएगा लेकिन प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनकर और झूठे प्रचार व लुभावने वादों को खारिज करके ऐसा सुनिश्चित कर दिखाया। प्रधानमंत्री दक्षिण गुजरात के इस शहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री गुजरात के विभिन्न इलाकों में प्रचार कर रहे हैं। आज लगातार तीसरे दिन उन्होंने राज्य में चुनाव प्रचार किया। भाजपा लगतार सातवीं बार चुनाव जीतकर सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है।

'रेगिस्तानी इलाका में भी बीजेपी ने किया विकास'

प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके मोदी ने कहा, ‘‘पूर्व में लोग कहा करते थे कि गुजरात प्रगति नहीं कर सकता है क्योंकि यहां प्राकृतिक संसाधनों की कमी है और यहां तटरेखा बहुत लंबी है। एक तरफ रेगिस्तानी इलाका है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान है। वे यह भी कहा करते थे कि गुजरात में अक्सर सूखा भी पड़ता रहता था। इसके अतिरिक्त गुजरात को अक्सर साम्प्रदायिक दंगों और कर्फ्यू का भी सामना करना पड़ता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी कि गुजरात विकास के मामले में देश का नंबर एक राज्य बन सकता है। और आज यह संभव हो गया है। आज गुजरात में सर्वश्रेष्ठ सड़कें हैं, चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध है, नल से जल मिल रहा है, और भी कई सारी बुनियादी सुविधाएं लोगों को मिल रही है।’’ 

गुजरात की जनता ने बुद्धिमत्ता दिखाई

उन्होंने कहा कि गुजरात आज देश का शीर्ष राज्य इसलिए बन सका है कि क्योंकि यहां की जनता ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए भाजपा को चुना और वह भी ‘‘बगैर किसी झूठे प्रचार या लुभावने वादों के चक्कर में पड़े’’। मोदी ने कहा कि नवसारी का प्रसिद्ध चीकू आज दिल्ली में बिकता है। प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कहा, ‘‘दिल्ली में नेताओं को नवसारी का चीकू खाते अक्सर देखा जाता है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वे यहां का चीकू खाकर जब यहां आते हैं तो हमें ही गाली देते हैं।’’ 

कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने गुजरात की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर मछुआरों के लिए कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा इसलिए था क्योंकि ‘‘इसमें मलाई शामिल नहीं थी’’। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने मछुआरों के समग्र कल्याण और उनके विकास के लिए राज्य में सागर खेड़ू योजना की शुरुआत की और साथ ही उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा भी पहुंचाया। उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में हमने ड्रोन नीति शुरु की है। इससे भी मछुआरों को फायदा मिलेगा। वे ड्रोन के माध्यम से तटीय इलाकों से मछलियों का परिवहन कर सकेंगे। इससे शहरों में मछली भी ताजा मिलेगी और मछुआरों की आय में भी वृद्धि होगी।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement