Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुपम खेर को अमरीश पुरी प्यार से कहते थे शरारती बच्चा, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

अनुपम खेर को अमरीश पुरी प्यार से कहते थे शरारती बच्चा, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अमरीश पुरी को याद किया है। उन्होंने अमरीश पुरी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: June 26, 2020 17:43 IST
anupam kher and amrish puri- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ANUPAMPKHER अनुपम खेर और अमरीश पुरी

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के साथ शूटिंग को याद करते हुए उनसे जुड़ी एक बात साझा की। इंस्टाग्राम पर खेर ने बताया कि पुरी उन्हें 'बच्चा' कहते थे, साथ ही उन्होंने उनके समय की पाबंदी के आदत के बारे में भी बताया।

खेर ने पोस्ट में लिखा, "मैं अमरीश पुरी जी को बहुत याद करता हूं। वह एक सज्जन व्यक्ति थे, जिनसे मुझे दोस्ती करने का सौभाग्य मिला। वह शांत और दयालु थे। उनके अंदर बच्चों जैसी मासूमियत थी। उसके बाद भी उन्होंने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में सबसे खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सबसे पेशेवर अभिनेताओं में से एक। समय के पाबंद और अनुशासित।

अनुपम खेर ने आगे लिखा- वह हमेशा मुझसे कहते थे, 'यार तू बड़ा शरारती बच्चा है'। बहुत अधिक लोगों ने मुझे बच्चा नहीं कहा। मुझे अच्छा लगता था, और मैं हमेशा उनसे कहता था, 'अमरीश जी तुस्सी ग्रेट हो', और वह बच्चों की तरह खिलखिला बैठते थे। अमरीश जी आप हमेशा ग्रेट रहेंगे।"

इस पोस्ट के साथ ही खेर ने अपनी और अमरीश पुरी की एक तस्वीर साझा की। उनका निधन 12 जनवरी 2005 को हो गया था।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement