Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इरफान खान की बीमारी को लेकर उनके प्रवक्ता ने दिया ये बड़ा बयान

इरफान खान की बीमारी को लेकर उनके प्रवक्ता ने दिया ये बड़ा बयान

हाल में खबर सामने आई थी कि बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की रहस्यमयी बीमारी हो गई है। इसके बाद इरफान खान अपना इलाज कराने के लिए लंदन चले गए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 24, 2018 16:27 IST
irfan khan- India TV Hindi
Image Source : PTI irfan khan

नई दिल्ली: हाल में खबर सामने आई थी कि बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की रहस्यमयी बीमारी हो गई है। इसके बाद इरफान खान अपना इलाज कराने के लिए लंदन चले गए थे। बीच में ऐसी खबरें भी आई थीं कि इरफान इस बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज कराना चाहते हैं। अब इस मामले पर उनके प्रवक्ता ने बयान जारी किया है। 

इरफान खान के प्रवक्ता ने बताया है कि यह ऐक्टर अपना आयुर्वेदिक इलाज नहीं करा रहे हैं। प्रवक्ता ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि इरफान आयुर्वेद के चिकित्सक वैद्य बालेंदु प्रकाश से परामर्श ले रहे हैं। प्रकाश ने स्टीव जॉब्स का इलाज किया था। 

हालांकि प्रवक्ता ने बताया कि इरफान ने एक बार अपने स्वास्थ्य को लेकर वैद्य से बात जरूर की थी। इसके बाद उनसे कोई सलाह या मशविरा नहीं लिया गया। इरफान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'किसी की बीमारी को प्रचार या अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है। इरफान के पिछले बयान के आधार पर हमें उनकी निजता का आदर करना चाहिए और आगे के बयान के लिए इरफान या उनकी पत्नी का इंतजार करना चाहिए।' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement