Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पूजा हेगड़े ने शेयर किया 'हाउसफुल 4' से अपना पहला टेस्ट लुक

पूजा हेगड़े ने शेयर किया 'हाउसफुल 4' से अपना पहला टेस्ट लुक

पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर 'हाउसफुल 4' से अपना पहला टेस्ट लुक शेयर किया है।

Written by: IANS
Published : November 24, 2019 14:42 IST
pooja hegde- India TV Hindi
पूजा हेगड़े ने शेयर किया हाउसफुल 4 से पहला टेस्ट लुक।

इस साल अक्टूबर में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' के मुख्य कलाकारों में से एक पूजा हेगड़े भी थीं। फिल्म की कहानी पुर्नजन्म पर आधारित है। पूजा इसमें एक राजकुमारी और लंदन में बसे एक डॉन की बेटी की दोहरी भूमिका में थीं। फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और चंकी पांडे भी हैं।

हाल ही में पूजा ने इंस्टाग्राम पर अपने फर्स्ट टेस्ट लुक की तस्वीरें साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैशटैगहाउसफुल4 में राजकुमारी माला के लुक के लिए मेरा पहला लुक टेस्ट। कैसी लग रही हूं, यह देखने के लिए अपना फोन निकालकर ड्रेसिंग रूम में इसकी कुछ तस्वीरें खींची थी..क्या कहते हैं आप?"

पूजा का अपने प्रशंसकों को पूछे गए इस सवाल के जवाब में लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।

एक ने लिखा, "आप वाकई में रानी है।"

किसी और ने लिखा, "आप तस्वीर से ज्यादा खूबसूरत हैं।"

आने वाले समय में पूजा, के.के.राधाकृष्णा कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'जान' में प्रभास के साथ नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement