Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजकुमार राव और हंसल मेहता की जोड़ी अब करेगी कॉमेडी फिल्म 'तुर्रम खान', नुसरत बरुचा होंगी लीड एक्ट्रेस

राजकुमार राव और हंसल मेहता की जोड़ी अब करेगी कॉमेडी फिल्म 'तुर्रम खान', नुसरत बरुचा होंगी लीड एक्ट्रेस

राजकुमार राव और हंसल मेहता की हिट जोड़ी फिर एक फिल्म में साथ काम करेगी, लेकिन इस बार फिल्म कॉमेडी होगी। फिल्म का नाम 'तुर्रम खान' है और इसमें 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस नुसरत बरुचा भी हैं

Written by: Swati Pandey
Published : September 10, 2018 12:54 IST
Hansal Mehta, Rajkummar Rao and Nushrat Bharucha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Hansal Mehta, Rajkummar Rao and Nushrat Bharucha

नई दिल्ली: राजकुमार राव और हंसल मेहता की हिट जोड़ी फिर एक फिल्म में साथ काम करेगी, लेकिन इस बार फिल्म कॉमेडी होगी। फिल्म का नाम 'तुर्रम खान' है और इसमें 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस नुसरत बरुचा भी हैं। राजकुमार राव और हंसल मेहता ने साथ में 'शाहिद', 'अलीगढ़' और 'सिटीलाइट्स' में काम किया है।

'तुर्रम खान' की कहानी उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की होगी। इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। इस प्रोजेक्ट को अनाउंस करते हुए हंसल मेहता ने लिखा- ''आखिरकार कॉमेडी। तुर्रम खान मेरे फेवरेट राजकुमार राव और टैलेंटेड नुसरत बरुचा के साथ। ऐसा लग रहा है मैं फिर से डेब्यू कर रहा हूं। अजय देवगन, लव रंजन के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं।''

फिल्म को अजय देवगन और लव रंजन प्रोड्यूस करेंगे। दोनों एक और फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, जिसे लव रंजन डायरेक्ट करेंगे और अजय देवगन और रणबीर कपूर एक्टिंग करेंगे।

नुसरत ने भी यह न्यूज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ''तुर्रम खान। मेरी अगली फिल्म, जिसे हंसल मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं और मेरे साथ राजकुमार राव हैं। इसकी शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।''

राजकुमार और नुसरत एक-दूसरे को ऑडिशन के दिनों से जानते हैं। उन्होंने साथ में दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' से डेब्यू भी किया था।

Also Read:

'केदारनाथ' और 'सिम्बा' के बाद सारा अली खान को मिली तीसरी फिल्म, इस एक्टर के साथ आएंगी नजर!

B'dy Special: 24 साल की लड़की को डेट कर रहा है 46 साल का ये डायरेक्टर, टूट चुकी है दो शादी

मिस यूनिवर्स 1995 चेल्सी स्मिथ का 45 साल की उम्र में निधन, सुष्मिता सेन ने जताया शोक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement