Saturday, April 20, 2024
Advertisement

‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़े लोगों के वेतन में हो रही है कटौती? करण जौहर ने बताई सच्चाई

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे मशहूर सितारे हैं। फिल्म में नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

IANS Written by: IANS
Updated on: May 04, 2020 22:12 IST
‘ब्रह्मास्त्र’ से...- India TV Hindi
‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़े लोगों के वेतन में हो रही है कटौती? करण जौहर ने बताई सच्चाई

फिल्मकार करण जौहर ने उन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन में उनकी अपकमिंग मूवी 'ब्रह्मास्त्र' की टीम को किए जाने वाले भुगतान में कटौती की जा रही है। उन्होंने लोगों से इस बात की अपील की है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा किया करें। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस महत्वाकांक्षी परियोजना में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे मशहूर सितारें हैं। फिल्म में नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ऐसी खबरें थीं कि फिल्म को व्यवसायिक रूप से व्यवहार्य बनाए रखने के एक उपाय के रूप में सम्पूर्ण कास्ट ने स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती की है। अफवाहों के मुताबिक, रणबीर, आलिया और अयान अपने वेतन में कटौती के लिए आगे आए हैं। 

अब करण जौहर ने इसकी सच्चाई का खुलासा किया है। 

फिल्मकार ने ट्वीट करते हुए कहा, "मीडिया के मेरे सभी मित्रों से मेरा अनुरोध है कि हमारी फिल्म को लेकर किसी भी प्रकार के निष्कर्ष तक न पहुंचे..यह व्यवसाय के लिए एक चुनौतीपूर्ण घड़ी है और झूठी खबरें स्थिति को केवल बदतर बनाती हैं। किसी भी विषय को लेकर आधिकारिक घोषणा के होने तक की प्रतीक्षा करें!! यह एक विनम्र निवेदन है।"

'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन' पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी, जिसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर धर्मा प्रोडक्शन्स ने निर्मित किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement