Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

संजय दत्त ने शेयर किया लॉकडाउन में स्वस्थ रहने का मंत्र

संजय दत्त लोगों से लॉकडाउन में घर पर रहें और स्वस्थ रहने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने स्वस्थ रहने का एक मंत्र भी शेयर किया है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: April 03, 2020 8:45 IST
sanjay dutt- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं। उन्होंने लॉकडाउन में लोगों से घर पर रहने की अपील की थी। अब शेयर की वीडियो में संजय दत्त ने बताया स्वस्थ रहना क्यों जरुरी है औक कैसे खुद को घर पर रहकर भी स्वस्थ रखा जा सकता है।

संजय दत्त ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस समय में फिट रहना बेहद जरुरी है। अच्छा खाओ, स्वस्थ रहो और एक्सरसाइज करते रहो।

वीडियो में संजय दत्त वॉक करते नजर आ रहे हैं। उसके बाद वह कहते हैं मेरी आप सभी से विनती है एक्सरसाइज करते रहिए अच्छा खाइये और परिवार के साथ समय बिताएं। सरकार की बात जरुर सुनें। वीडियो में संजय दत्त ब्लैक कलर के वर्कआउट वियर में नजर आ रहे हैं।

संजय दत्त ने कुछ दिन पहले भी एक वीडियो शेयर किया था। 55 सेकंड के वीडियो में संजय लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सरकार के आदेश का पालन करें और घर पर रहें। संजय कह रहे हैं- 'हमारा देश एक मुश्‍किल दौर से गुजर रहा है, बहुत ही मुश्‍किल दौर से, इसीलिए हम सबको एकसाथ मिलकर इस कोरोना वायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा। अपने घर पर रहिए, अपनी फैमिली के साथ अच्‍छा वक्‍त बिताइए। कोरोना वायरस को हटाना ही होगा।' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement