Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सरोज खान को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 03, 2020 8:37 IST
सुपुर्द-ए-खाक हुआ सरोज खान का पार्थिव शरीर- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @SAROJKHANOFFICIAL सुपुर्द-ए-खाक हुआ सरोज खान का पार्थिव शरीर

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के पार्थिव शरीर को मलाड के मिठ चौकी के पास मौजूद कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके बेटे राजू खान ने अंतिम विधि पूरी की। राजू खुद भी कोरियोग्राफर हैं। 

सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्हें पिछले महीने सांस में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था, लेकिन एक्यूट डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी में कुछ सीरियस कॉम्प्लिकेशंस हुए, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। 

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

'हवा हवाई' से 'डोला रे डोला' तक, सरोज खान ने अपनी कोरियोग्राफी से इन गानों को बनाया यादगार

सरोज खान को बॉलीवुड में 'मास्टरजी' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया। इसमें 'एक दो तीन', 'हमको आज कल है इंतजार', 'धक-धक करने लगा', 'कांटे नहीं कटते दिन और रात', 'मार डाला' जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं। भले ही इन गानों को आए सालों बीत चुके हैं, लेकिन लोग आज भी इनके स्टेप्स पॉपुलर हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement