Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन को किया था प्रपोज, मिला ये जवाब

श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन को किया था प्रपोज, मिला ये जवाब

श्रद्धा कपूर और वरुण धवन साथ में 'एबसीडी 2' में काम कर चुके हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रद्धा ने एक बार वरुण को प्रपोज किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 20, 2018 18:05 IST
Varun Dhawan, Shraddha Kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Varun Dhawan, Shraddha Kapoor

नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर और वरुण धवन साथ में 'एबसीडी 2' में काम कर चुके हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रद्धा ने एक बार वरुण को प्रपोज किया था, लेकिन वरुण ने उन्हें ना कह दिया था।

श्रद्धा ने 2015 में एक इंटरव्यू में बताया था- ''मैं सिर्फ 8 साल की थी और मुझे वरुण पर क्रश था। तो मैंने सोचा कि उन्हें यह बात बता देनी चाहिए। मैंने आई लव यू उल्टा बोलने का सोचा। मैंने वरुण को बोला कि मैं एक वाक्य उल्टा बोल रही हूं, आप उसे ध्यान से सुनिएगा। तब मैंने कहा-  'You - love - I'। मेरे ख्याल से छोटे बच्चे के लिए यह समझना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने मुझे ना कह दिया और वहां से भाग गए।''

अब वरुण और श्रद्धा इस घटना को याद कर के हंसते हैं। यूएस में वरुण संग एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के वक्त श्रद्धा को यह बात याद आ गई और वह अपनी हंसी पर काबू नहीं पा पाईं।

हाल ही में दोनों ने रेमो डिसूजा के प्रोडक्शन नवावजादे के स्पेशल नम्बर 'हाइ रेटेड गबरू' में काम किया है।

फिलहाल दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं। श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीज होगी।

Also Read:

'इश्कबाज' के फैंस के लिए बुरी खबर, नवंबर में शो हो जाएगा ऑफ एयर?

एकता कौल के बाद 'मेरे अंगने में' की एक्ट्रेस सुचित्रा त्रिवेदी भी कर रही हैं शादी, देखें मेहंदी की तस्वीरें

महेश भट्ट के 70वें बर्थडे पर आलिया भट्ट ने अनाउंस की 'सड़क 2', ये है पूरी स्टार-कास्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement