Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सोनू सूद जरूरमंद लोगों की मदद के लिए फिर आए आगे, मोगा में 100 ई-रिक्शा वितरित कर मुहिम की शुरुआत की

सोनू सूद ने गृहनगर मोगा में 100 ई-रिक्शा वितरित कर अपनी मुहिम की शुरुआत की।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 14, 2021 22:39 IST
Sonu Sood- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SONU SOOD Sonu Sood

अभिनेता सोनू सूद ने देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों को इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा वितरित करने का फैसला किया है। उन्होंने अपने गृहनगर मोगा में 100 ई-रिक्शा वितरित कर अपनी मुहिम की शुरुआत की। अभिनेता ने यह पहल बेरोजगारों की मदद करने के लिए शुरू की है, विशेष रूप से उन लोगों को, जो महामारी की चपेट में आ गए थे।

Video: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज ने 'वैलेंटाइन डे' पर फैंस को दिया सरप्राइज, शेयर किया ये वीडियो

सोनू ने आईएएनएस से कहा, "मेरी योजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कई राज्यों में ई-रिक्शा वितरित करने की है। अभी, मैंने अपने गृहनगर पंजाब के मोगा से शुरुआत की है।"

उनकी मंशा बेरोजगारी को कम करने की उनकी प्रतिज्ञा है। अभिनेता ने कहा, "मैं चाहता हूं कि लोगों को रोजगार मिले, वे आत्मनिर्भर हों और अपना जीवन यापन करें। महामारी के बाद कई लोगों के लिए अपना रोजगार बनाए रखना बहुत मुश्किल हो गया। ई-रिक्शा उनकी मदद करने का एक अच्छा तरीका है। मैं उनसे अनुरोध करूंगा। हर कोई पैसे या अनावश्यक खर्चो को बर्बाद करने के बजाय किसी जरूरतमंद को ई-रिक्शा दे दें, ताकि वे अपने परिवार की मदद कर सकें।" 

(इनपुट/आईएएनएस) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement