Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 7 बार मौत के मुंह से बच निकले योग गुरु, 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' में देखिए उनकी जिंदगी के दिलचस्प पहलू

7 बार मौत के मुंह से बच निकले योग गुरु, 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' में देखिए उनकी जिंदगी के दिलचस्प पहलू

बाबा रामदेव इन दिनों अपने आगामी धारावाहिक 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह शो उनके जीवन पर आधारित है। फिलहाल वह अपने इस शो के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में दिल्ली पहुंचे बाबा रामदेव ने अपने इस शो और निजी जिंदगी...

Edited by: Bhavna Sahni
Updated : February 09, 2018 0:03 IST
Baba Ramdev- India TV Hindi
Baba Ramdev

नई दिल्ली: जाने माने योग गुरु और बिजनेस के क्षेत्र में हर ऊंचाई को हासिल कर चुके बाबा रामदेव इन दिनों अपने आगामी धारावाहिक 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह शो उनके जीवन पर आधारित है। फिलहाल वह अपने इस शो के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में दिल्ली पहुंचे बाबा रामदेव ने अपने इस शो और अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने यहां बताया कि वह अपने जीवन में 7 बार मौत को बेहद करीब से देख चुके हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे चाचा ने कई बार मेरी मां पर हमला किया था। एक बार वह एक धारदार हथियार लेकर मेरी मां पर वार करने पहुंच गए थे। लेकिन वह बच निकलीं। हरिद्वार आने के बाद मुझे मारने की साजिश रची गई थी। एक बार 50-60 लाठी और डंडे लिए लोगों ने मुझे घेर लिया। लेकिन मैं तुरंत वहां से बच निकला। मेरे साथ अगली घटना तब हुई जब मुझे एलुमिनियम के पात्र में उबलता हुआ दूध पिलाया गया। तब मेरे पूरे शरीर में आर्सेनिक का जहर फैल गया था।“

उन्होंने आगे कहा, “उस दौरान मुझे कई उल्टियां हुईं थी।” अपने शो को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने कभी सोची भी नहीं था कि उन पर कभी कोई शो बनाया जाएगा। बता दें कि बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और निर्माता अजय देवगन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस शो को बनाने में 80 करोड़ रुपए का खर्चा आया है। शो में कुल 85 एपिसोड दिखाए जाएंगे। यह 12 फरवरी से डिस्करी के जीत चैनल पर प्रसारित होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement