Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड सितारों ने इस तरह दी अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड सितारों ने इस तरह दी अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई

अभिनेता अभिषेक बच्चन के 42वें जन्मदिन पर सोमवार को उनके पिता अमिताभ बच्चन से लेकर उनकी खास दोस्त फराह खान और फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 06, 2018 9:03 IST
अभिषेक बच्चन- India TV Hindi
Image Source : PTI अभिषेक बच्चन

मुंबई: अभिनेता अभिषेक बच्चन के 42वें जन्मदिन पर सोमवार को उनके पिता अमिताभ बच्चन से लेकर उनकी खास दोस्त फराह खान और फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, "एक समय वह था जब बेटा चलने के लिए अपने पिता का हाथ पकड़ता था और अब पिता अपने बेटे का हाथ पकड़ कर चलता है।"

मनोज वाजपेयी ने कहा, "अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की बधाई। हमेशा शांति, समृद्धि व खुशहाली बनी रहे। ईश्वर की कृपा रहे।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बधाई देते हुए कहा, "मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता और इंसान अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई। आपका दिन और साल शानदार रहे। ढेर सारा प्यार और सफलता।"

फराह खान ने लिखा, "हमारे रिश्ते की तस्वीर। उसकी मां की तरह देखभाल करने पर वह मुझसे नफरत करने का दिखावा करता है लेकिन वास्तव में उसे यह अच्छा लगता है। प्यारे अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। सबसे शानदार कलाकारों में से एक।"

फरहान अख्तर ने लिखा, "अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। बड़ी सी झप्पी और हमेशा शुभकामनाएं।"

बिपाशा बसु ने लिखा, "मेरे सबसे मजेदार सह-कलाकार को जन्मदिन की बधाई। जहां भी आप जाएं प्यार, आनंद व खुशियां फैलाएं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement