हरियाणा सिंगर और देहाती फिल्मों के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर उत्तम कुमार के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा है। 25 साल की एक्ट्रेस ने उन पर धोखे से रेप करने का संगीन आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने एक महीने पहले पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि उत्तम कुमार ने शादी करने और बड़ी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उनके साथ यौन शोषण किया। मामले को लेकर गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस थाने में केस दर्ज किया। अब इस रेप केस ने नया मोड़ ले लिया है। पच्चीस साल की भावना रानी ने सीएम आवास के पास आत्मदाह की कोशिश की।
25 साल की लड़की ने आत्मदाह की कोशिश
भावना हरियाणी फिल्म निर्माता उत्तर कुमार के साथ फिल्मों में काम करती थी। भावना ने 2024 में मुकदमा कराया था, लेकिन विवेचना में अपराध सिद्ध नहीं हुआ था। थाना गौतमपल्ली से जानकारी मिली है कि आज दिनांक 06.09.2025 को समय करीब 12.40 बजे भावना रानी उर्फ भव्या पुत्र रामफूल सिंह निवासी मो. शुक्लान थाना पिलकुआ जनपद हापुड़ उम्र करीब 25 वर्ष के द्वारा टैगों-3 के पास अपने ऊपर ज्वलनशील तरल पदार्थ डालने जा रही थी कि वहां सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा महिला उपरोक्त को तत्काल रोका गया एवं थाना स्थानीय लाया गया।
कानूनी पचड़े में पंसे उत्तम कुमार
उक्त महिला के साथ उसकी बड़ी बहन श्रीमती आरती वर्मा व उसका 04 साल का बेटा भी थाना स्थानीय लाया गया। जहां उनके द्वारा बताया गया कि उत्तर कुमार (हरियाणवी व देहाती फिल्म निर्माता) के साथ भावना रानी उर्फ भव्या भी फिल्म में काम करती थी, जिसके बाद वर्ष 2024 में दोनों के बीच विवाद हो गया और बाद में भावना रानी उर्फ भव्या द्वारा थाना शालीमार जनपद गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। विवेचना में अपराध साबित नहीं हो पाया, जिसके बाद विवेचक द्वारा अन्तिम पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है। जनपद गाजियाबाद पुलिस को सूचना दे दी गयी है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कौन हैं रेप आरोपी उत्तर कुमार?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी इलाके के बेहटा हाजीपुर गांव में रहने वाले उत्तम कुमार को 'धाकड़ छोरा' के तौर पर पहचान मिली। 7 अक्टूबर 1973 को जन्मे उत्तम कुमार ने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से एक्टिंग कोर्स किया और इसके बाद देहाती फिल्मों में काम करना शुरू किया। इतना ही नहीं वह अपने गानों के लिए भी मशहूर हैं।