Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हमारा परिवार रूढ़िवादी है', सुपरस्टार्स खानदान के एक्टर ने खोली परिवार की पोल, लड़कियां नहीं कर सकती काम

'हमारा परिवार रूढ़िवादी है', सुपरस्टार्स खानदान के एक्टर ने खोली परिवार की पोल, लड़कियां नहीं कर सकती काम

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल के परिवार में भी कई सुपरस्टार हैं। इसके बाद भी अभय देओल का परिवार काफी रूढ़िवादी हुआ करता था। इसका खुलासा खुद अभय देओल ने किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 10, 2024 08:37 am IST, Updated : Nov 10, 2024 08:37 am IST
Abhay Deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अभय देओल

बॉलीवुड के देओल के परिवार ने कई सुपरस्टार दिए हैं। अपने समय के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र ने फिल्मों का ये सफर एक विरासत बना दिया और बाद में धर्मेंद्र के बच्चे भी बॉलीवुड में आ गए। धर्मेंद्र के बाद सनी और बॉबी देओल ने भी खूब फिल्में कीं और नाम कमाया। इसके साथ ही धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं। हाल ही में अभय देओल ने अपने परिवार को लेकर खुलकर बात की है। फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया कि उनका परिवार काफी रूढ़िवादी है। यही कारण है कि हमारे परिवार में लड़कियों को काम करने की इजाजत है, लेकिन फिल्मों में नहीं। 

स्टारकिड्स के साथ मिलने की नहीं थी इजाजत

अभय देओल ने फिल्म फेयर से बात करते हुए परिवार के कई राज खोले। जिसमें अभय देओल ने बताया, 'जब हम बड़े हो रहे थे तो हमारा परिवार काफी रूढ़िवादी था। हम एक संयुक्त परिवार में रहते थे। मुझे मिलाकर परिवार में कुल 7 बच्चे थे। मैं अपने चाचा और पिता की वजह से बचपन से ही फिल्मों में एक्सपोज हो गया था। हमारे पिता और चाचा बेहद नम्र और गांव के परिवेश से आते थे। उनके लिए बड़ा शहर और ग्लैमर काफी अलग और अनदेखा था। वे अपने परिवार की स्माल टाउन वेल्यूज को फॉलो करना चाहते थे। हमें फिल्मी पार्टीज में जाने की इजाजत नहीं थी औ न ही स्टारकिड्स के बच्चों के साथ घुलने-मिलने की। मैं उस वक्त ये चीजें नहीं समझ पाता था, लेकिन वो हमें प्रोटेक्ट कर रहे थे।'

अनोखी फिल्मों के चुनाव को लेकर ऐसा था रिएक्शन

अभय देओल ने फिल्मी परिवार से होने के बाद भी बॉलीवुड में अपनी एक खास इमेज बनाई है। अभय ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। देवडी जैसी फिल्मों में स्टारकिड्स का काम करना काफी अनोखा है। अपनी फिल्मों के अनोखे चुनाव को लेकर अभय देओल ने बताया कि उनका रिएक्शन कैसा रहा है। अभय ने बताया, 'मैंने इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई है। मेरी फिल्मों के चुनाव को लेकर शुरू में सभी चौंक गए थे। साथ ही काफी परेशान भी हुए। लेकिन बाद में वे समझ गए। मैं हमेशा से ही या तो वकील बनना चाहता था या फिर एक्टर। मैं बचपन से ही बहस और वकीलों की प्रवत्ति का रहा हूं।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement