Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शिल्पा शेट्टी के बाद अब मनीष पॉल के घर पर भी नहीं होगा गणपति सेलिब्रेशन, बताई क्या है वजह

शिल्पा शेट्टी के बाद अब मनीष पॉल के घर पर भी नहीं होगा गणपति सेलिब्रेशन, बताई क्या है वजह

मनीष पॉल अपने माता-पिता की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण साल 2025 में गणेश चतुर्थी समारोह सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे। ये जानकारी उन्होंने शिल्पा शेट्टी के बाद अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 26, 2025 05:21 pm IST, Updated : Aug 26, 2025 05:21 pm IST
Maniesh Paul- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MANIESHPAUL मनीष पॉल

जाने-माने एक्टर मनीष पॉल ने अपने दोस्तों और प्रशंसकों के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके माता-पिता के स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण उनका परिवार इस साल अपने घर पर गणेश चतुर्थी समारोह आयोजित नहीं करेगा। इसके पहले सोमवार, 25 अगस्त को शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि परिवार में किसी के निधन के कारण वे इस साल बप्पा को घर नहीं ला पाएंगी।

मनीष पॉल के घर नहीं पधारेंगे बप्पा

शिल्पा शेट्टी की तरह सालों से मनीष पॉल भी अपने घर गणेश चतुर्थी का शानदार जश्न मनाते थे। हालांकि, इस साल मनीष और उनकी पत्नी संयुक्ता ने एक दुखद खबर शेयर की है, जिसमें उन्होंने दुख और आस्था दोनों व्यक्त किए। इंस्टाग्राम पर उनके नोट में लिखा था, 'जैसे-जैसे हम गणपति जी का घर पर स्वागत करने की अपनी वार्षिक परंपरा की तैयारी कर रहे हैं, इस बार हम हर साल की तरह उनके घर वापसी का जश्न नहीं मना पाएंगे। हमारे माता-पिता की हालत गंभीर है। हमारा दिल बहुत भारी हो रहा है और हम इस खुशी के त्योहार को हमेशा की तरह नहीं मना पाएंगे। इसलिए, कृपया इस साल हमें माफ करें। हम दुआ करते हैं कि अगले साल भी इसी समय हम आप सभी का अपने घर में स्वागत कर सकें और इस त्यौहार को एक साथ मना सकें।

Maniesh Paul

Image Source : INSTAGRAM/@MANIESHPAUL
मनीष पॉल के घर इस वदह से नहीं होगा गणपति सेलिब्रेशन

मनीष पॉल इस फिल्में में आएंगे नजर

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की 'जुग जुग जियो' में अभिनय करने के बाद मनीष पॉल इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और तमन्ना भाटिया की पौराणिक अलौकिक थ्रिलर 'ववन' की वजह से भी चर्चा में हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा वह वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आने वाले हैं जो 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का टीजर 28 अगस्त को रिलीज होने वाला है। वहीं, आईएमडीबी के अनुसार, मनीष डेविड धवन की अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में भी दिखाई देंगे, जिसमें वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े नजर आएंगे। मनीष पॉल आखिरी बार 2023 की सीरीज 'रफूचक्कर' में प्रिया बापट, सुशांत सिंह, अक्ष परदासनी के साथ नजर आए थे। इसमें उन्होंने एक ठग पवन कुमार की भूमिका निभाई थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement